Sunday, 21 February 2016

आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेंगे - Increase Battery life of Your device

आज कल भोजन और पानी की तरह स्मार्टफोन भी लोगो की जरूरत में शामिल हो गया है । कारण मल्टी-टास्किंग और मुश्किल काम को भी आसानी से कम समय पूरा करने का होता है।  ज्यादातर स्मार्टफोन हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और ज्यादा मैमोरी के साथ रहे हैं।  हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि ऐसे में फोन की बैटरी को पूरे दिन चलने में परेशनी होगी और इस कारण से ही पावर बैंक मजबूरी बन गए हैं।

बैटरी की परेशानी सिर्फ फ़ोन में ही नही लैपटॉप में भी है, जैसे-जैसे इसकी बैटरी पुरानी होती जाती है, बार-बार पावर प्लग इस्तेमाल करने की ज़रूरत भी बढ़ती जाएगी। हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लिथियम इयॉन और लिथियम पॉली बैटरी के साथ आते हैं। ये क्विक चार्ज़ फ़ीचर से तो लैस होते हैं लेकिन ज़रूरी नहीं है कि आपको लंबी बैटरी लाइफ मिले। बैटरी की उम्र को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को अपग्रेड करने से बेहतर बैटरी बदलना होता है।
                                     बैटरी के इस कंडीशन से निजात पाने के लिए बैटरी बदलने के आलावा आप इन बातो का ध्यान रखे तो आपके गैजेट्स की बैटरी लाइफ (battery backup) कम नही होगा । निचे दिए  गए ये टिप्स आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेंगे।

1) तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर न हो
बैटरी को ऊंचे तापमान में इस्तेमाल करना, इसकी साइकलिंग से भी ज्यादा परेशान करने वाला हो सकता है। बैटरी यूनिवर्सिटी का कहना है कि ज्यादा तापमान और बढ़ती उम्र धीरे-धीरे बैटरी की परफॉर्मेंस को कम कर देते हैं। कम तापमान (30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान को ज्यादा माना जाता है) में डिवाइस का इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ साइकल बेहतर होगी। टेस्टिंग में पाया गया है कि तीन महीने के लिए बैटरी को 60 डिग्री तापमान में इस्तेमाल करने पर परफॉर्मेंस 60 फीसदी तक पहुंच जाती है और 40 डिग्री तापमान में 65 फीसदी पर। आप अपने डिवाइस को गर्मी से बचाने की कोशिश करें, जैसे कि तपती गर्मी में अपने मोबाइल को कार के डैशबोर्ड पर छोड़ने की गलती ना करें।
laptop cooling pad
स्मार्टफोन के ज्यादा गर्म होने की समस्या से परेशान होना वाजिब है, क्योंकि बीतते समय के साथ बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा कमज़ोर हो जाती है। लैपटॉप में इस बात का ध्यान रखें कि आप कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि सीपीयू वेंट से गर्म हवा आसानी से निकल जाए। धूल के कारण अक्सर लैपटॉप का वेंट बंद होने लगता है जिस कारण से उसमें बने पंखों को ज्यादा काम करना पड़ता था, धीरे-धीरे यह भी आपके लिए खर्च बढ़ाने का काम करता है। इसलिए सफाई रखें, खासकर धूल को ज़रूर हटाएं।


2) सभी फ्री ऐप्स आपकी बैटरी पर असर डाल सकते है
विज्ञापन के साथ आने वाले ऐप्स आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ औसतन 2.5 से 2.1 घंटे तक कम कर सकते हैं। ऐसा दावा है कि कुछ अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक, फोन का प्रोसेसर उसके दिमाग की तरह होता है। विज्ञापन भी इस दिमाग के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल करता है जिस कारण से यह धीमा पड़ जाता है।

ऐसा नहीं है कि सभी फ्री ऐप्स आपकी बैटरी पर असर डाल रहे हैं, लेकिन अगर आपको उस पर कोई विज्ञापन नज़र आए तो समझ लीजिए कि यह बैंडविथ और प्रोसेसर पर असर डालेगा ही। ऐप्स के लिए पैसे चुकाने पर आपको कई फायदे होंगे। वो भी तब जब आज की तारीख मे कई ऐप्स मात्र 10 रुपये में उपलब्ध हैं।

लैपटॉप पर टेक्स्ट को एडिट करने के लिए सिस्टम में मौजूद एप्लिकेशन को इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। ऐसा करने से ब्राउज़र इस्तेमाल करने की तुलना में ज्यादा कम बैटरी खपत होगी। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर कर रहे हैं तो वाई-फाई का कनेक्शन ऑफ कर दें। विंडोज पीसी पर आपको कीबोर्ड पर ''Fn+F2'' दबाने की ही ज़रूरत है। वैसे, यह कमांड डिवाइस निर्माता पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आप डिवाइस पर बने वाई-फाई के आइकन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3) लोकेशन ट्रैकिंग को ऑफ कर देने से मदद मिलेगी।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक ऐप आईफोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है क्योंकि यह बार-बार जीपीएस मॉड्यूल का इस्तेमाल करके यूज़र की लोकेशन जानता रहता है। ऐसे में जिन ऐप को आपके लोकेशन की ज़रूरत नहीं है, उनके लोकेशन ट्रैकिंग को ऑफ कर देने से ज़रूर मदद मिलेगी।
locationmode android
ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइस पर आप सेटिंग्स के बाद लोकेशन में जाकर लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह से ऑफ कर सकते हैं। वैसे, ऐप के स्तर पर यह तय करने का विकल्प फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड मार्शमैलो में दिया गया है।

आईओएस 9 में आप सेटिंग्स में जाएं, फिर प्राइवेसी चुनें और उसके बाद लोकेशन सर्विसेज़। इसके बाद आप हर ऐप के हिसाब से इसको डिसेबल कर सकते हैं। उन्हीं ऐप के लिए लोकेशन ऐक्सस ऑन रखिए जिन्हें इनकी ज़रूरत हो।

4) पूरी तरह से चार्ज़ करने से बेहतर थोड़ा-थोड़ा चार्ज़ है
बैटरी यूनिवर्सिटी के द्वारा दिए गए एक शानदार सुझाव को मैराथन के उदाहरण से समझा जा सकता है। बैटरी को 100 फीसदी से सीधे ले जाकर शून्य पर खत्म करने से बेहतर है कि आप इसे 50 फीसदी तक ही डिस्चार्ज़ होने दें। 30 से 80 फीसदी के बीच का क्रम बनाए रखें। ऐसा करने से आपके बैटरी की डिस्चार्ज़ साइकिल तीन गुनी बढ़ जाएगी।

लेनेवो इस सिद्धांत का इस्तेमाल बैटरी मेनटेनेंस सेटिंग्स में करता है। इसे आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। बैटरी को कई साल तक इस्तेमाल करने योग्य बनाने कि लिए लेनेवो का सुझाव है कि आप चार्जिंग का पैटर्न 40 फीसदी से शुरुआत और 50 फीसदी पर बंद, तय कर दें।

5) डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करें
यह सुझाव लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर लागू होता है। ज्यादातर डिवाइस में ब्राइटनेस सेटिंग्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर स्क्रीन की ब्राइटनेस को लक्स जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स से कम कर सकते हैं। यह डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करने के अलावा स्क्रीन का कलर कास्ट को भी बदल देता है। हालांकि, एक सॉफ्टवेयर लेयर के जरिए ही ओलेड स्क्रीन पर पावर बचाया जा सकता है जबकि एलसीडी में इसके लिए बैकलाइट ब्राइटनेस को कम करना होगा।
display brightness
डिवाइस के इनएक्टिव रहने पर आपका डिस्प्ले कितनी देर तक ऑन रहे, यह कम करके भी आप थोड़ी बैटरी बचा सकते हैं। एंड्रॉयड पर आप सेटिंग्स के बाद डिस्प्ले में जाकर यह तय कर सकते हैं। आईओएस में सेंटिग्स के बाद जनरल के बाद ऑटो-लॉक में जाकर आप सेटिंग को अपनी सुविधा के हिसाब से बदल सकते हैं।

विंडोज लैपटॉप में बैटरी आइकन पर राइट-क्लिक करें, फिर पावर ऑप्शन पर। इसके बाद सेटिंग को पावर सेवर में बदल दें। विंडोज इसके बाद अपने आप ही ब्राइटनेस को कम कर देगा। इसके अलावा स्टैंडबाय और अन्य सेटिंग्स को बैटरी की परफॉर्मेंस के हिसाब से प्राथमिकता देने लगेगा।

6)बैटरी चार्ज़ करते वक्त वाई-फाई पर ऐप अपडेट करें
आमतौर पर कोई भी एक्शन जिससे प्रोसेसर या बैंडविथ पर दबाव पड़ता है, वह ज्यादा ही सीपीयू पावर लेगा। सबसे बेहतर यही होगा कि यह एक्शन आम तौर पर स्थिर रहे और मोबाइल डेटा इंटरनेट के बजाय वाई-फाई का इस्तेमाल करे। ऐसे मे सबसे सही फैसला यही होगा कि आप अपने ऐप्स अपडेट को सिर्फ वाई-फाई पर शेड्यूल करें। अगर आपके डिवाइस में विकल्प मौजूद है तो सिर्फ चार्ज़ होते वक्त इसे शेड्यूल कर सकते हैं।
appupdate wifi
एंड्रॉयड पर प्ले स्टोर ऐप में इस सेटिंग तक पहुंच सकते हैं। ऐप को लॉन्च करें। स्क्रीन पर बाएं तरफ से स्वैप करके मेन्यू खोलें। इसके बाद सेटिंग्स मे जाएं, फिर ऑटो-अपडेट ऐप्स में। इसके बाद वाई-फाई ऑन्ली मोड को ही चुनें। आईफोन या आईपैड वाई-फाई+सेलुलर में सेटिंग्स में जाएं, फिर आईट्यून्स एंड ऐप्प स्टोर में। इसके बाद यूज़ सेलुलर डेटा को ऑफ कर दें।

7) लो पावर मोड को ऑन करें
सभी एंड्रॉयड फोन में बैटरी सेवर मोड मौजूद नहीं है। अगर आप एंड्रॉयड 5.0 या उसके बाद के वर्ज़न को इस्तेमाल कर रहें तो आपके डिवाइस पर इस मोड के मौजूद रहने की संभावना ज्यादा है। जैसे ही आपके फोन की बैटरी 15 फीसदी पर पहुंचती है, यह अपने आप एक्टिव हो जाता है। यह बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश, लोकेशन ट्रैकिंग और सिंक एक्टिविटी को बंद कर देता है, ताकि बैटरी लाइफ बचाई जा सके। एंड्रॉयड मार्शमैलो डोज़ फीचर के साथ आता है। अगर आप अपने फोन लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह फ़ीचर आपके फोन को डीप स्लो मोड में भेज देता है। इस फ़ीचर के कारण स्टैंडबाय टाइम दोगुना हो जाता है। अगर आप पुराने वर्ज़न वाले एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह फ़ीचर नहीं मिलेगा।

आईओएस 9 से लैस आईफोन में भी लो पावर मोड मौजूद है जो बैकग्राउंड रिफ्रेश, विज़ुअल इफेक्ट और ऑटोमैटिक डाउनलोड को बंद कर देता है। आप सेटिंग्स से बैटरी ऑप्शन में जाकर इस फ़ीचर को एक्सेस कर सकते हैं।

अगर आप पुराना एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो संभव है आपके फोन पर निर्माता कंपनी ने अपना लो पावर मोड दिया हो। उदाहरण के तौर पर, सोनी के फोन पर इसे स्टेमिना मोड के नाम से जाना जाता है और एचटीसी में एक्सट्रीम पावर मोड के नाम से। वैसे, आप कई थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, हमारा अनुभव बताता है कि बिल्ट-इन ऐप्स ज्यादा कारगर होते हैं।

8) फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करें
अगर आपका फोन सेलुलर टावर के नजदीक नहीं है तो इसका असर स्टैंडबाय टाइम पर भी पड़ेगा। अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां कोई नेटवर्क नहीं है तो बेहतर होगा कि फोन में एयरप्लेन मोड (फ्लाइट मोड) एक्टिव कर लें। आपका फोन ऐसी जगहों पर बार-बार नेटवर्क तलाश करेगा जिसका असर बैटरी लाइफ पर पड़ेगा।

इन सुझावों का पालन करने पर आप पाएंगे कि आपका फोन पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ दे रहा है। क्या आपके पास बैटरी लाइफ बेहतर बनाने के सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।

Keywords : battery-life, Increase ,device , mobile Spartphone, battery 

Thursday, 18 February 2016

एंड्रॉयड यूजर्स इन फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन को बना सकते हैं और स्मार्ट - these features of android can make your device more smarter

एंड्रॉयड में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिसे गूगल नहीं चाहता कि आम यूजर्स इस्तेमाल करें. कंपनी इन फीचर्स को लॉक करके रखती है, क्योंकि कई बार इन फीचर्स के साथ छेड़-छाड़ करने से फोन के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम्स आ जाती हैं.

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप इसकी तह तक जाना चाहते हैं तो हम आपको एंड्रॉयड के सीक्रेट मेन्यू के बारे में बताते हैं. कंपनी ने एंड्रॉयड में एक हिडेन 'डेवलपर्स ऑप्शन' रखा है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की काफी चीजें बदल सकते हैं.

- ऐसे करें डेवलपर्स ऑप्शन को एक्टिवेट:
एंड्रॉयड की सेटिंग्स खोलें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. यहां आपको 'About device' ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. अब आपको 'Build number' ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप लगातार टैप करते रहें. 7 या 8 बार टैप करने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि 'आप अब डेवलपर हैं'.

इसके बाद सेटिंग्स के मेन्यू में 'Developer options' जुड़ जाएगा. इसे क्लिक करें यहां आपको कस्टमाइजेशन के ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे.

- सिस्टम एनिमेशन स्पीड बढ़ा सकते हैं:
डेवलपर्स ऑप्शन में कई फीचर्स काफी काम के साबित होंगे इनमें से एक एनिमेशन की स्पीड है जिससे आपको एंड्रॉयड पहले से फास्ट लगेगा. इसके लिए यहां Window animation scale, Transition animation scale और Animator scale ऑप्शन दिए गए हैं. इसे आप बढ़ा या घटा सकते हैं. इनकी स्पीड 0.1X डिफॉल्ट होती है जिन्हें घटा कर 0.5x करने से आपको बदलाव दिखने लगेगा.


Keywords : एंड्रॉयड, डेवलपर ऑप्शन, हिडेन फीचर्स, स्मार्टफोन, एनिमेशन स्पीड, Android, Developer Options, Hidden Features, Smartphone, Tech Tips, Animation Speed, App Drawer

Wednesday, 17 February 2016

जानकारी व्हाटअप के बारे में Information about Whatsup
















व्हाटअप के बारे में जानकारी 

1. एंड्रॉएड यूजर्स व्हाट्सऐप पर एक बार में कितने फोटो सेंड कर सकते है
 Ans :10
2. व्हाट्सऐप को पहली बार कब यूज किया गया था 
Ans : 24 फ़रवरी 2009
3 . व्हाट्सऐप का फाउंडर कौन है 
Ans ब्रायन ऐक्टन और जैन कॉम
4 . व्हाट्सऐप पर ऑटोबैक उप कितने बजे होता है.
Ans :   2:00 AM
5 . इसकी वेबसाइट चलने के लिए इस्तेमाल करते है  
Ans : QR कोड
6. कितना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकते है
Ans : 9

Keywords :App, founder of whatsup, information about Whatsup, moblie application, Moblie os, operating system, whatsup, 

Tuesday, 16 February 2016

इन 5 Tips से बढ़ाएं स्टोरेज कैपेसिटी स्मार्टफोन की मेमोरी - Tip to increases storage capacity of Smartphone memory's

1. क्लाउड पर ट्रांसफर करें डाटा

ज्यादातर लोगों के मोबाइल में काफी संख्या में फोटोज रहते हैं जो काफी जगह घेरते हैं। अगर आप फोटोज को ऑनलाइन क्लाउड सर्विस पर स्टोर कर दें तो इससे काफी मेमोरी फ्री हो जाएगी। इसके लिए आप गूगल ड्राइव या माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव जैसी क्लाउड सर्विसेस की मदद ले सकते हैं। क्लाउड पर आपका डाटा डिजिटली सुरक्षित रहता है, जिसे आप कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

2. स्टोरेज से गाने हटा दें

अगर आपके मोबाइल पर ढेर सारे गाने स्टोर हैं तो इससे भी आपके मोबाइल का बहुत-सा स्पेस खराब होता है। ऐसे में गाने सुनने के लिए आप ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेस जैसे गाना, सावन, विंक या साउंड क्लाउड के ऐप्स की मदद ले सकते हैं। इससे भी आपके मोबाइल का ढेर सारा स्पेस बच जाएगा।
3. गैर जरूरी ऐप्स को डिलीट करें

आप अपने मोबाइल से उन सारी ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स ऑप्शन में जाना होगा। वहां आप गैर जरूरी ऐप्स को सेलेक्ट करके उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
4. एक्सटर्नल स्टोरेज पर डाटा ट्रांसफर करें

आप अपने मोबाइल का पूरा डाटा किसी बाहरी डिवाइस जैसे कम्प्यूटर पर भी स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल को डाटा केबल के जरिए कम्प्यूटर से जोड़ना होगा और फिर जरूरी प्रोसेस को पूरा करते हुए आप सारा डाटा हार्ड डिस्क पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना डाटा माइक्रो SD कार्ड या OTG पेनड्राइव पर भी लोड कर सकते हैं।
5. डाटा डिलीट कर दें

आप अपने फोन से वे फोटोज और वीडियोज डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें रखना आपके लिए जरूरी नहीं हैं और जो बेवजह मोबाइल की मेमोरी को घेर रहे हैं। इससे भी मोबाइल के स्टोरेज में काफी जगह खाली हो जाएगी।


Keywords : Hardware, Memory Shortage , Big Problem ,Smartphones, Know, 5 Ways , Clear Memory, 

स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए ये 6 Useful टिप्स - Usefull tips for smartphone users

एंड्रॉइड में ऐसे कई फीचर्स हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाया जा सकता है। हम आपको ऐसी 6 सीक्रेट टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन में इन फीचर्स का यूज कर सकते हैं।

ऐसे ढूंढें साइलेंट मोड पर रखे फोन को ...

यह फीचर आपको सेटिंग्स में नहीं मिलेगा। अगर आप अपना फोन साइलेंट मोड में रखकर भूल गए हैं तो गूगल की मदद से बहुत आसानी से ढूंढा जा सकता है। इसके लिए पहले अपने gmail आईडी से लॉगइन करना होगा। यह वही आईडी होनी चाहिए, जिससे अपने स्मार्टफोन में लॉगइन किया है।

अब www.google.com/android/devicemanager को एड्रेस बार में कॉपी करके पेस्ट कर दें। यहां आपको स्मार्टफोन के मॉडल के नाम के साथ उसकी लोकेशन भी दिखेगी। वहां आपको Ring का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। फोन रिंगर ऑफ होगा, तब भी इस पर रिंग टोन सुनाई देने लगेगी।

फोन डिस्चार्ज होने पर या कनेक्टिविटी नहीं होने पर यह फीचर काम नहीं करेगा।
2. टेक्स्ट पढ़ना होगा आसान

जिन लोगों की नजर कमजोर होती है उन्हें स्मार्टफोन पर टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत होती है। कई बार हल्के ग्रे रंग का टेक्स्ट बैकग्राउंड के साथ मर्ज होता दिखता है, जिसे पढ़ना मुश्किल होता है।

इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए Settings में जाकर Accessibility में जाना होगा। यहां पर Hight Contrast Text ऑन करते ही टेक्स्ट को ज्यादा बेहतर देख पाएंगे।
3. नोटिफिकेशन होंगे मैनेज्ड

बहुत ज्यादा नोटिफिकेशंस कई बार परेशान कर देते हैं। इनसे छुटकारे के लिए नोटिफिकेशन बार खोलकर किसी भी ऐप की नोटिफिकेशन पर टैप करके होल्ड करें। इससे आपको नोटिफिकेशन के आगे सेटिंग ऑइकन दिखाई देगा।

इस आॅइकन पर टैप करते ही उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग ओपन हो जाएगी। यहां से आप नोटिफिकेशन एडजस्ट कर सकते हैं और पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं। इससे आपको उस ऐप के नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे। ऐसा सभी ऐप के नोटिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
4. स्मार्ट लॉक

सुरक्षा कारणों से सभी को अपने स्मार्टफोन पर लॉकस्क्रीन पासवर्ड रखना चाहिए, मगर इसे बार-बार डालना परेशानी का कारण बन जाता है। इससे बचने के लिए स्मार्टलॉक ऑप्शन अपना सकते हैं। फोन की सिक्योरिटी में जाकर स्मार्टलॉक ऑप्शन पर जाइए और अपनी होम लोकेशन को ट्रस्टेड लोकेशन में ऐड कर दीजिए।

इस फीचर का फायदा यह होगा कि जब आप होम लोकेशन में होंगे या फिर किसी एड किए हुए डिवाइस से कनेक्ट होंगे तो आपका फोन आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा, क्योंकि वह समझ जाएगा कि आप सुरक्षित जगह या अपने घर पर ही हैं।
5. इंटरफेस की स्पीड बढ़ जाएगी

फोन के इंटरफेस से ही हम फोन में अच्छी तरह देख और काम कर पाते हैं। यह आइकॉन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं तो समझ लीजिए कि स्पीड कम हो गई है।

इसके लिए Settings में जाएं और About Phone में Build Number पर टैप करें। इससे Developer Options ऑन हो जाएंगे। डेवलपर ऑप्शन में जाकर Window and Transition Animation ऑप्शन में जाइए। एनिमेशन की डिफॉल्ट वैल्यू 1x होगी। इसे 0.5x कर दीजिए। इससे स्पीड बढ़ जाएगी। ज्यादा स्पीड चाहिए तो एनिमेशन ऑफ भी कर सकते हैं। यह फीचर एंड्राइड के किटकैट और उसके ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा।

6. होमस्क्रीन पर ऐप के आइकॉन एड होने से रोकें

जब भी आप प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, उसका आइकॉन मोबाइल की होम स्क्रीन पर अपने आप एड हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो Play Store ओपन कीजिए और टॉप में लेफ्ट साइड से सेटिंग्स खोलिए।

यहां पर आपको Add icon to Home Screen नाम का ऑप्शन दिखेगा। इसे अनचेक कर दीजिए। अब ऐप इंस्टॉल होने पर होम स्क्रीन में ऑटोमैटिकली कोई आइकॉन ऐड नहीं होगा।'


Keywords : स्मार्टफोन्स, यूजर्स , 6 Useful टिप्स, Hardware , Android ,Smartphone User

जीमेल में अनवांटेड ईमेल ऐसे करे ब्लॉक - Process to block unwanted email in gmail

ज्यादातर लोग जीमेल को पसंद करते हैं, या फिर उसकी सेवा का इस्तेमाल तो ज़रूर ही करते हैं। लेकिन यह कहीं से संपूर्ण नहीं है। जीमेल  में फेसबुक की तरह एक क्लिक में किसी शख्स को ब्लॉक नहीं कर सकते। अगर आपको किसी एक वेबसाइट या ईमेल से बहुत ज्यादा ईमेल आ रहे हैं, तो आप इन मेल को इनबॉक्स तक पहुंचने से रोकने के लिए कुछ करना चाहेंगे।

अगर आप ने तय कर लिया है कि आपको किसी खास ईमेल आईडी से कोई मेल नहीं चाहिए तो आप फिल्टर सेटअप करके इन मेल को इनबॉक्स तक पहुंचने से पहले अपने आप डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए यह करना होगा...

1. जीमेल खोलें > साइन करें > फिर टॉप पर बने सर्च बार में दायें कोने पर नीले रंग वाले सर्च बटन के बगल में बने ऐरो डाउन के निशान को क्लिक करें।

2. अब फ्रॉम सेक्शन में उस ईमेल आईडी को डालें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। आप इसमें एक खास ईमेल आईडी डाल सकते हैं (xyz@abc.com) या पूरा डोमने को ही (@abc.com) > इसके बाद क्रिऐट फिल्टर पर क्लिक करें > डिलीट इट को चेक करें > फिर क्रिऐट फिल्टर पर क्लिक करें। ऐसा करने से उस खास ईमेल आईडी से आने वाले मेल अपने आप ट्रैश फोल्डर में चले जाएंगे। आपको इन ईमेल के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और ये 30 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

3. अगर आप किसी मेल पर हैं और उस आईडी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप रिप्लाई के बगल में दिख रहे डाउन एरो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फिल्टर मैसेज लाइक दिस में जाएं। अब पिछले निर्देश का पालन करें।

जीमेल यूज़र को किसी भी मेल आईडी को मेल भेजने से रोकने के लिए ब्लॉक करने की सुविधा नहीं देता है। अगर आप किसी खास मेल आईडी से ईमेल नहीं चाहते हैं तो ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Keywords : block,someone,gmail features, gmail , E-mail, Unwanted e-mail, 

नया स्मार्टफोन में ऐप्स इन्स्टॉल करना - App install in New Smartphone

 अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है तो आप इस पर ऐप्स भी इन्स्टॉल करना चाहेंगे। हर एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टाेर प्री-इन्स्टॉल होता है। आपको इस पर सभी जरूर ऐप्स आसानी से मिल जाएंगे।

ये रहे ऐप्स इंस्टाल करने के स्टेप्स ...

यहां दिए जा रहे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं (साथ दिए गए वीडियो को देखें। इससे आप और आसानी से पूरी प्रोसेस को समझ सकेंगे।)

STEP 1. स्मार्टफोन में ऐप इन्स्टॉल करने के लिए :

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। यदि आपका मेल अकाउंट नहीं है तो यहां से बना भी सकते हैं।

STEP 2. जीमेल अकाउंट बनाने के लिए :

आप जैसे ही प्ले स्टोर ऐप ओपन करते हैं, यहां पर न्यू ऑप्शन आता है, जिसमें यूजर को अपना फर्स्ट और लास्ट नेम डालना होगा। इसके बाद जीमेल का यूजर नेम चुनें। ये अवेलेबल होगा, तब आपको कोई पासवर्ड बनाना होगा।
STEP 3.

इसके बाद सिक्युरिटी सवाल सिलेक्ट करें। आगे गूगल अकाउंट ज्वाइन करने के लिए नॉट नाउ पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को बॉक्स में डालें।

STEP 4.
यहां आपसे पेमेंट इन्फॉर्मेशन के बारे में पूछा जाएगा, जिसे स्किप कर दें। अब आप प्ले स्टोर में लॉग-इन कर लेंगे। अब यहां से ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।

Keywords : Offbeat, Log In, Google, Play Store , First Time, Application, Andriod, Smartphone

Tuesday, 9 February 2016

Facebook पर सेफ रहने की 11 TIPS - Facebook Privacy Setting Every User Needs To Know

इंडियन एथिकल हैकर्स के एक ग्रुप ने दावा किया है कि फेसबुक के कई अकाउंट्स इस सोशल साइट पर पोस्ट किए गए महिलाओं के फोटो चुराकर उन्हें पोर्न साइट्स पर भेज रहे हैं। लेकिन इस खतरे को कम किया जा सकता है। फेसबुक में ही ऐसी सेटिंग्स हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी प्राइवेट जानकारियों और पिक्चर्स को दूसरों की नजरों से बचा सकते हैं :

1. अपनी फोटो को अनचाहे लोगों से ऐसे बचाएं...

फेसबुक में प्राइवेसी सेटिंग्स का ऑप्शन होता है। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पेज पर ऊपर से राइट साइड में दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद 'See More Settings' पर क्लिक करें।

अब आपको 'Privacy Settings and Tools' ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी प्रोफाइल को अनचाहे लोगों से छुपा सकते हैं। इसके लिए आपको 'Who can see my future posts?' पर क्लिक करना है। इसके बाद 'Only Me' पर क्लिक करें।

2. फॉलोअर्स की सेटिंग

इस सेटिंग्स के बाद आपके पोस्ट कोई अन्य यूजर नहीं देख सकता है। फेसबुक आपके फ्रेंड्स के साथ फॉलोअर्स को भी आपके पोस्ट देखने की अनुमति देता है। अगर अपने पोस्ट सिर्फ फ्रेंड्स को ही दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर Followers ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद 'Who can follow me' ऑप्शन पर जाकर 'Everybody' से 'Friends' पर क्लिक करें।

कहीं से भी करें अकाउंट को लॉगआउट

कई बार हम अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में इससे कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है। हालांकि, इसे कहीं से भी लॉगआउट किया जा सकता है। यूजर फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए जब भी लॉगइन करता है, उसका रिकॉर्ड सेव हो जाता है। यानी उसने कब, कहां और किस सिस्टम पर लॉगइन किया। अगर किसी सिस्टम पर वो लॉगआउट करना भूल गया है, तो उसे किसी भी सिस्टम से किया जा सकता है। फेसबुक के सिक्युरिटी ऑप्शन में यूजर्स के लिए ये सुविधा होती है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो करें।

Settings > Security Settings > Where You're Logged In

यहां पर आपके लॉगइन से जुड़ी जानकारी में शहर का नाम और डिवाइस टाइप होता है। इसके सामने End activity का ऑप्शन होता है, जिस पर क्लिक करते ही पुरानी डिवाइस से यूजर का अकाउंट लॉगआउट हो जाता है।

फेसबुक लॉगइन अलर्ट को ON करें

इसका फायदा ये है कि कोई पर्सन आपके अकाउंट को गलत तरीके से ओपन करने की कोशिश करता है या गलत पासवर्ड डालता है तो उसका अलर्ट आपको ई-मेल ID पर मिल जाता है। फेसबुक के लॉगइन अलर्ट फीचर को ON करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।

Settings >> Security Settings >> Login Alerts

यहां पर यूजर को Notifications और Email address के अलर्ट ऑप्शन को ON करके सेव चेंज करना है।

सिक्युरिटी कोड एक्टिव करें

इस फीचर की मदद से आपको अकाउंट से जुड़ी जानकारी मिलती है। फेसबुक का ये फीचर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। ऐसे यूजर्स जो फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करते हैं, वे सिक्युरिटी के लिए कोड एक्टिव कर सकते हैं। इस कोड को ब्राउजर और ऐप दोनों की मदद से अप्लाई किया जाता है। कोड जनरेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें :

Settings >> Security Settings >> Code Generator

यहां पर कोड अनेबल का ऑप्शन आएगा। इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे, एक बॉक्स आएगा जिसमें सिक्युरिटी नंबर डालना होता है। यूजर को सिक्युरिटी नंबर फेसबुक ऐप से मिलता है। ऐप के Menu में Code Generator का ऑप्शन होता है, जहां से ये नंबर मिलता है। इसे 30 सेकंड के अंदर बॉक्स में सबमिट करना होता है। हर 30 सेकंड में नया कोड जनरेट होता है। इसका फायदा यह होगा कि यदि कोई आपके अकाउंट में बदलाव करता है तो उसके लिए आपके मोबाइल अकाउंट की भी जरूरत पड़ेगी।

https सिक्युरिटी चेक करें

फेसबुक की सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए हमेशा ऐसे ब्राउजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके एड्रेस बार पर https:// हो। यह हाईपरटैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है। इसके आगे एक लॉक का साइन होता है, जिससे यूजर के अकाउंट को पूरी सिक्युरिटी मिलती है। आपको ऐसे ब्राउजर पर काम नहीं करना चाहिए जिस पर लॉक नहीं दिख रहा हो। साथ ही यूजर को अपना पुराना वेब ब्राउजर लगातार अपडेट करते रहना चाहिए।

यह बात केवल फेसबुक ही नहीं, किसी भी वेबसाइट को ओपन करते समय ध्यान रखनी चाहिए।

7. फ्रेंड रिक्वेस्ट

कई बार हमें ऐसे यूजर्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती है, जिन्हें हम नहीं जानते। साथ ही कई यूजर्स आपको बार-बार रिक्वेस्ट सेंड करते हैं। ये ऐसे यूजर्स हो सकते हैं जिनका मकसद आपके अकाउंट को हैक करना हो सकता है। ऐसे यूजर्स की रिक्वेस्ट को रोका जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले Privacy सेटिंग पर जाएं। इसके बाद Who can contact me? ऑप्शन में आपको 'Who can send you friend requests' सेटिंग मिलेगी। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Everyone' to 'Friends of Friends' में से अपने मनपसंद ऑप्शन पर क्लिक करना है।

8. मैसेज फिल्टर

अगर आपके इनबॉक्स में रोजाना कई सारे अनवॉन्टेड मैसेज आ रहे हैं, जिससे आपको परेशानी हो रही है, तो 'Whose messages do I want filtered into my inbox' पर क्लिक करें। इसमें आपको 'Basic' और 'Strict' ये दो ऑप्शन मिलेंगे। यह आपको तय करना है कि आप यहां किस तरह की सेटिंग करना चाहते हैं। इन्हें फिल्टर करना  भी इसलिए जरूरी है क्योंकि इनसे भी आपकी प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक हो सकती है।

9. हाइड FB ई-मेल एड्रेस

फेसबुक से आपके ई-मेल एड्रेस को चुराकर उस पर कई तरह के मैसेज और दूसरे मेल आते हैं। हालांकि, इसे छुपाने का भी ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको 'Who can look you up using the email address you provided?' पर क्लिक करें। इसके लिए बाद 'Everyone' या 'Friends' पर क्लिक करें।

10. फोन नंबर

यदि आपने फेसबुक पर फोन नंबर दिया है, तो इसे भी यहां से चुराया जा सकता है। ऐसे में इसे हमेशा दूसरों से छुपाकर रखें। इसे हाइड रखने के लिए 'Who can look you up using the phone number you provided?' पर जाकर इसे 'Everyone' से हटाकर 'Friends' पर क्लिक करें।

11. टाइमलाइन और टैगिंग

कई बार कुछ गलत पोस्ट आपके अकाउंट के साथ शेयर कर दी जाती हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि कोई आपको टैग नहीं कर सके। इससे बचने के लिए आपको 'Timeline and Tagging Settings' में जाना होगा।

इन पर केवल 'Only Me' करें :

- 'Who can post on your timeline'
- 'Who can see posts you're tagged in on your timeline'
- 'Who can see what others post to your timeline'
- 'When you're tagged in a post, who do you want to add to the audience if they can already see it'


Keywords : 11 TIPS, Facebook, Privacy Setting ,Every User ,Needs To Know, Facebook  Privacy Setting, Privacy Setting, Privacy  

स्मार्टफोन से खींचें खूबसूरत तस्वीरें - Capture beutiful pictures from your smartphone

कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप यह जरूर चेक करते होंगे कि उसका कैमरा कैसा है। अक्सर लोग ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे से लैस स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं। इस उम्मीद में कि तस्वीरें अच्छी आएंगी। मगर अच्छी तस्वीरें लेने के लिए सिर्फ अच्छे कैमरे वाला फोन होना जरूरी नहीं है। जानें, कैसे आप 9 बातों का ध्यान रखकर खींच सकते हैं खूबसूरत तस्वीरें:

1.सबसे पहले लेंस साफ करें

कोई भी तस्वीर खींचने से पहले लेंस को साफ करना जरूरी है। अक्सर जेब में या इधर-उधर रख देने पर लेंस में डस्ट फंस जाती है। भले ही आपको पहली नजर में लेंस पर छोटे-छोटे कण नजर न आएं, मगर वे फोटो की क्वॉलिटी बिगाड़कर उसे ब्लर कर सकते हैं। इसलिए साफ रुमाल या शर्ट के किनारे से लेंस को पोंछकर साफ करें।
2. लैंडस्केप मोड में फोटो खींचें

अगर आपको कोई लंबा शॉट न लेना हो तो हमेशा फोटो लैंडस्केप मोड (फोन को तिरछा पकड़कर) में फोटो खींचें। ऐसे खींची गईं तस्वीरें ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।
3. डिजिटल ज़ूम यूज न करें

स्मार्टफोन्स के कैमरों में डिजिटल जूम दिया गया होता है, जिससे आप सब्जेक्ट पर ज़ूम इन कर सकते है। मगर ऐसा करने से फोटो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। दरअसल ऑप्टिकल ज़ूमिंग नॉर्मल फोटो को जूम करके क्रॉप ही करती है। इसलिए बेहतर है कि नॉर्मल फोटो लेकर आप बाद में एडिट करते वक्त क्रॉप करें।
4. HDR मोड इस्तेमाल करें

स्थिर चीज़ों की तस्वीर लेने के लिए HDR एक शानदार मोड है। हाई डायनैमिक रेंज मोड देखता है कि तस्वीर में रोशनी और परछाई समान हो। ज्यादा लाइट या चमकीली तस्वीरों की फोटो लेनी हो तो इसी मोड पर लें। HDR मोड दरअसल अलग एक्सपोज़र पर 2 या ज्यादा तस्वीरें लेता है और बेस्ट हिस्सों को मिलाकर एक तस्वीर बनाता है। इसके लिए आपको कैमरा एकदम स्थिर रखना होता है, वरना तस्वीर धुंधली आएगी।
5. रूल ऑफ थर्ड्स

यह फटॉग्रफी का सबसे साधारण नियम है। इसके मुताबिक हमारी आंखें उन तस्वीरों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिनमें सब्जेक्ट सेंटर से थोड़ा हटकर होता है। आपने देखा होगा कि कुछ स्मार्टफोन्स में 2 खड़ी और 2 तिरछी लाइनें कैमरा स्क्रीन पर रहती हैं। ये इसीलिए होती हैं, ताकि आप अच्छी तस्वीर ले सकें। इसलिए सब्जेक्ट को हमेशा सेंटर के बजाय थोड़ा हटकर रखें। जैसे कि इस तस्वीर में सब्जेक्ट लेफ्ट साइड में है।
6. फ्लैश इस्तेमाल करने से बचें

प्रफेशनल फटॉग्रफी में फ्लैश तभी इस्तेमाल की जाती है, जब लाइट बहुत कम हो। इसलिए आपको भी अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त इमर्जेंसी में ही फ्लैश यूज करनी चाहिए। नैचरल लाइट में खींची गईं तस्वीरें ज्यादा अच्छी नजर आती हैं।

दरअसल फ्लैश लेंस के एकदम करीब होती है और कई बार इसकी वजह से लेंस पर चमक पड़ जाती है। अगर लाइट कम लग रही हो तो सेटिंग्स में जाकर एक्सपोज़र या ISO बढाएं। ISO एक हद तक ही बढ़ाएं वरना तस्वीर खराब हो जाएगी।

एक काम की टिप यह भी कि अगर लाइट का सोर्स किसी सब्जेक्ट के पीछे हो तो आप फ्लैश इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आपको अपने दोस्त की तस्वीर लेनी है और सूरज उसके ठीक पीछे है तो आप फ्लैश यूज कर सकते हैं। तस्वीर अच्छी आने की संभावनाएं ज्यादा होंगी।
7. फोटो खींचने के बाद फिल्टर यूज करें


प्रफेशनल फटॉग्रफर कई बार फोटो में फिल्टर डालकर उसे और बेहतर बनाते हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन पर ऐसा कर सकते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फोटो में फिल्टर डालने का ऑप्शन आता है, जिससे आप उसकी शेड वगैरह चेंज कर सकते हैं। अगर फोन में ज्यादा फीचर्स न हों तो गूगल प्ले स्टोर से PicsArt या Pixlr जैसा कोई भी फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करके ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
8. ऑगमेंटेड कलर रिऐलिटी

गूगल प्ले स्टोर से <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dronasys.free.druva.colorchanger&hl=en" target="_blank">Colorify Augmented Reality</a> ऐप डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप तस्वीर में किसी भी रंग को दूसरे रंग से बदल सकते हैं। ठीक तस्वीर की तरह। आजमाकर जरूर देखें।

9.अपने बेस्ट और खराब फोटो चेक करें

हम जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें से कुछ बहुत अच्छी आती हैं तो कुछ बहुत खराब। अब आपको एक काम यह करना है कि एक खराब, एक अच्छी और एक ऑटो सेटिंग पर ली गई तस्वीर लें। अब इनकी Details चेक करें। देखें कि तस्वीर का ISO, एक्सपोज़र टाइम और अपर्चर कितना है। इस तरह से आपको पता चल जाएगा कि किस तरह की कंडीशंस में किन सेटिंग्स में आपका फोन अच्छी तस्वीरें लेता है और किनमें खराब। इससे इन बातों का ध्यान रखते हुए आप भविष्य में बेहतर फोटो खींच पाएंगे।

Keywords : Capture ,beutiful pictures, smartphone, Andriod Mobile, 

ट्रूकॉलर के 7 मददगार टिप्स - 7 useful Tips of truecaller

क्या कभी आपको लगता है कि यह पता चल जाए कि अनजान नंबर से कौन कॉल कर रहा है? इसके लिए एक ऐप है ट्रूकॉलर (TrueCaller), जिसे आपमें से बहुत से लोग यूज़ भी करते होंगे। मगर इस ऐप से कॉल करने वाले का नाम पता लगाने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं।


7 टिप्स, जिनकी मदद से आप ट्रूकॉलर से और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

1. कॉल ब्लॉक करें

यह ऐप कुछ खास नंबर्स से आने वाले कॉल ब्लॉक कर सकता है। अगर आपको लगता है कि कोई आपको किसी खास नंबर से परेशान कर रहा है तो उसके नंबर के पहले कुछ नंबर ऐड करके ब्लॉक कर दीजिए। इसके बाद उस नंबर से आने वाले कॉल आपको परेशान नहीं करेंगे।
2. बिना इंटरनेट जानें, कौन कर रहा है कॉल

यह जरूरी नहीं है कि ऐप को हर बार काम करने के लिए इंटरनेट जरूरी है। एक बार नंबर पहचान लेने पर यह बिना इंटरनेट पर भी अगली बार कॉलर के बारे में जानकारी दे देगा।
3. खुद को स्पैमर्स से बचाएं

ट्रूकॉलर आपको स्पैमर्स से भी बचाता है। यह आपको बताता है कि जिस नंबर से कॉल आ रही है, उसे किसी ने स्पैम मार्क किया है या नहीं। इस तरह से आप तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या नहीं।
4. ट्रूकॉलर का डायलर- ट्रूडायलर

ट्रूकॉलर से आप कॉल ब्लॉक करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इसका एक डायलर ऐप भी है, जिसे आप अपना डिफॉल्ट डायलर बना सकते हैं। Truedialer नाम का यह ऐप ट्रू कॉलर के साथ सिंक हो जाता है। इससे आपको अलग से नंबर वगैरह सर्च करने या किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ती।

5. सर्च करके ढूंढें नंबर

ट्रूकॉलर में एक सर्च बार है, जो ऐप खोलने पर दिखाई देती है। इसमें कोई भी नंबर टाइप करके सर्च किया जा सकता है। आप नाम या अड्रेस टाइप करके भी किसी का नंबर तलाश कर सकते हैं।

6. अपनी प्रोफाइल बनाएं

ट्रूकॉलर पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस तरह से आप तय कर सकते हैं कि अन्य यूज़र्स को आपके बारे में क्या जानकारी मिलेगी। आप अपना पूरा नाम और तस्वीर वगैरह ऐड कर सकते हैं। फेसबुक से भी जानकारी भरी जा सकती है। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट और ईमेल आईडी भी डाल सकते हैं। अपने बारे में छोटी सी डिस्क्रिप्शन भी डाली जा सकती है। इसी तरह से आप अपना पहचान छिपा भी सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स के अंदर प्रिवेसी टैब में जाना होगा।

7. अपना नंबर ट्रू कॉलर के डेटाबेस से हटाएं

ट्रूकॉलर ऐप आपको आपका नंबर अपने डेटाबेस से हटाने का अधिकार देता है। इसके लिए आपको http://www.truecaller.com/unlist पर जाना होगा। इसके बाद कंट्री कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। यहां आपको वजह बतानी होगी कि आप इस नंबर को क्यों हटाना चाहते हैं। इसके बाद Captcha डालना होगा और अनलिस्ट बटन प्रेस करना होगा।

Keywords : 7 useful Tips of truecaller, truecaller, Tips, Mobile 

Friday, 5 February 2016

स्मार्टफोन में पर्सनल ऐप्स को ऐसे करें हाइड

आपके स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें आप दूसरों से छुपाना चाहते हैं। हम आपको बता रहे हैं 6 सिंपल स्टेप्स जिनकी मदद से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पर्सनल ऐप को हाइड कर सकते हैं।

ऐसे हाइड करें ऐप...

1. गूगल प्ले स्टोर से Apex launcher ऐप डाउनलोड करें।

2. Apex launcher डाउनलोड होने के बाद उस पर टैप करें।

3. इसके बाद Drawer setting में जाकर Hidden apps पर टैप करें।

4. आपके स्क्रीन पर ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी।
5. जिन ऐप्स को आप हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके 'Save' पर टैप करें।

6. इसके बाद जिन ऐप्स को आपने हाइड किया है, वे फोन के मेन मेन्यू में दिखाई नहीं देंगे।

हाइड किए गए ऐप्स को फिर से अपने फोन स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो ये स्टेप्स दोहराएं-

1. फिर से Drawer setting में जाकर Hidden apps पर टैप करें।

2. जिन ऐप्स को वापस अपने स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, उन पर टैप करें और Save करें।

3. ऐप्स एक बार फिर आपके फोन स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे। 

Thursday, 4 February 2016

इन 10 तरीकों से बढ़ाएं की कम्प्यूटर स्पीड - Increase speed of computer



गैर जरूरी प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करें


  •   कम्प्यूटर के अंदर कई ऐसे प्रोग्राम्स इंस्टॉल रहते हैं जो आपके काम के नहीं होते। आप इस तरह के गैर जरूरी प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल कर सिस्टम को फ्री कर सकते हैं।
  •   ऐसे प्रोग्राम्स को हटाने के लिए आपको कम्प्यूटर के कंट्रोल पैनल के 'प्रोग्राम और फीचर्स' पेज पर जाना होगा। इसके बाद इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर की लिस्ट से उन प्रोग्राम्स को खोजना होगा, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते। अब ऐसे प्रोग्राम्स को छांटकर आप उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऑप्शन आपको उसी पेज पर मिल जाएगा।


टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट करके


  • टेंपरेरी फाइल्स हार्डडिस्क पर बनती हैं और सिस्टम की स्पीड को कम करती हैं।
  • ऐसी फाइल्स को हटाने के लिए सबसे पहले आपको माय कम्प्यूटर पर जाकर सिस्टम की लोकल ड्राइव (नॉर्मली C:) को सिलेक्ट करना होगा। अब विंडोज फोल्डर को सिलेक्ट करके Temp फोल्डर को खोलें। इसके बाद अंदर राइट क्लिक करते हुए view ऑप्शन में जाकर details पर क्लिक करें। अब आप एक दिन पहले तक की सारी टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट कर दें।

हार्ड ड्राइव (डिस्क) को खाली करके
  • भले ही आप सिस्टम की टेंपरेरी फाइल्स को रेगुलरली क्लियर करते रहते हों, लेकिन अगर आपकी हार्ड ड्राइव में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस नहीं है, तो इससे भी आपके सिस्टम की स्पीड कम हो जाती है। अगर कहीं आपके सिस्टम पर बड़ी-बड़ी वीडियो फाइल्स भी रखी हुई हैं तब भी हार्डड्राइव की मेमोरी पर लोड बढ़ता है और सिस्टम स्लो हो जाता है।
  • इसलिए जरूरी है कि आप अपने कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क से सभी तरह की गैर जरूरी बड़ी-बड़ी फाइल्स को हटा दें। लेकिन अगर आप उन्हें नहीं हटाना चाहते हैं, तो फिर ज्यादा मेमोरी वाली हार्ड डिस्क लगा लें।
RAM (रैम) को बढ़ाकर
  • अगर कम्प्यूटर पर काम करते वक्त आप एक साथ कई प्रोग्राम्स को रन करते हैं और आपके सिस्टम पर रैम भी कम है तो इस हालत में भी आपका सिस्टम स्लो हो जाता है। इसलिए अगर सिस्टम स्लो होने की वजह कम रैम है तो फिर आप एक्स्ट्रा मेमोरी स्टिक्स लगाकर रैम को बढ़ा भी सकते हैं। इससे भी कम्प्यूटर फास्ट हो जाएगा।
बिना काम के स्टार्ट अप्स को हटाकर ...
  • कम्प्यूटर सिस्टम के स्टार्ट अप पर कई गैर जरूरी प्रोग्राम्स भी रन होते रहते हैं, जिन्हें बंद करके आप सिस्टम की मेमोरी और स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
  • इस प्रोसेस को करने के लिए आप पहले start and run पर क्लिक करें। इसके बाद run में msconfig टाइप करके एंटर करें। अब आपको अपने सिस्टम पर रन हो रहे सारे स्टार्ट अप प्रोग्राम्स दिखने लगेंगे, जिनमें से गैर जरूरी स्टार्टअप्स को डिसिलेक्ट करके आप सिस्टम की मेमोरी को बूस्ट कर सकते हैं।
सॉलिड स्टेट ड्राइव को इंस्टॉल करके
  • कई बार हार्ड ड्राइव की वजह से भी सिस्टम स्लो चलने लगता है, साथ ही स्टार्ट होने में भी ज्यादा वक्त लेता है। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए आप एक सॉलिड स्टेट ड्राइव को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इनकी कीमत आम हार्ड ड्राइव से ज्यादा होती है, लेकिन ये परफॉर्मेंस में काफी अच्छी रहती हैं। इनका रीडिंग टाइम काफी तेज होता है, जिससे कम्प्यूटर की स्पीड फास्ट हो जाती है।
डिस्क डि-फ्रेगमेंट करके...
  • डिस्क डि-फ्रेगमेंट करते हुए आप अपनी हार्ड ड्राइव की स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले My Computer पर राइट क्लिक करना होगा, फिर वहां दिख रही मनचाही हार्ड ड्राइव पर राइट क्लिक करते हुए प्रॉपर्टीज को सिलेक्ट करना होगा। अब टूल्स टैब ऑप्शन में आपको डि-फ्रेगमेंट नाउ मिल जाएगा जिसे चुनकर आप इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आपको डिस्क डि-फ्रेगमेंट का ऑप्शन मिल सकता हैः   Control Panel> System and Security> Administrative Tools> Defragment and Optimise Drives
डिस्क क्लिनअप रन करके
  • विंडोज में एक बिल्टइन डिस्क डी-क्लटरिंग टूल भी पाया जाता है, जिसे डिस्क क्लीनअप कहते हैं। इस प्रोसेस से आप सिस्टम की बड़ी-बड़ी गैर जरूरी फाइल्स जैसे टेंपरेरी इंटरनेट फाइल्स, प्रोग्राम इंस्टालर को ढूंढकर हटा सकते हैं। अपने सिस्टम में आप डिस्क क्लीनअप को इस सिंपल प्रोसेस से रन कर सकते हैं।
  • Start> All Programs> Accessories> System Tools> Disk Cleanup
अपने कम्प्यूटर को स्टेटिक IP देकर
  • स्टेटिक IP देने के लिए आपको अपने कम्प्यूटर के नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर में जाना होगा और फिर चेंज अडाप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। अब लोकल अडाप्टर पर जाकर राइट क्लिक करते हुए प्रॉपर्टीज को सिलेक्ट करना होगा। अब आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 4 (TCPH/IPv4) के लिए टाइटल देना होगा। इसके बाद प्रॉपर्टीज बटन पर क्लिक करते हुए Use the following IP address पर जाकर करेक्ट IP एड्रेस एंटर करना होगा। 
IP एड्रेस ऐसे पता करें
  • Start में Run पर जाकर cmd टाइप करें। फिर कमांड प्रॉम्प्ट में IPCONFIG/ALL टाइप करें। अब आपको अपने सिस्टम का IP एड्रेस मिल जाएगा।
कम्प्यूटर को डस्ट से बचाकर
  • अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बेहद जरूरी है कि आप वक्त-वक्त पर उसे साफ करते रहें। डस्ट जाने से कम्प्यूटर में एयर सर्क्युलेशन बंद हो जाता है और सिस्टम की हीट बाहर नहीं निकल पाती। इससे वो जल्दी गर्म होने लगता है और उसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने सिस्टम को साफ करते रहें।

Keywords : Computer, Computer tips, Speed of computer, Increase Speed, 

Wednesday, 3 February 2016

गूगल के सर्च बॉक्स से आएंगे मजेदार रिजल्ट्स आप भी देख सकते है

गूगल के सर्च बॉक्स के जरिए जानकारियां कुछ ही सेकंडों में मिल जाती हैं, लेकिन अगर आप इसमें कुछ खास keywords लिखते हैं तो आपके सामने आएंगे मजेदार रिजल्ट्स। टाइम पास करने के लिए इन्हें ट्राई किया जा सकता है।  

  • खेल सकते हैं पॉपुलर snake गेम : गूगल सर्च बॉक्स में google snake game लिखें। इसके बाद सर्च रिजल्ट के पहले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर गूगल में मोबाइल फोन के शुरुआती दौर का पॉपुलर Snake गेम लोड हो जाएगा।
  • बजाएं गिटार :  गूगल में आप गिटार बजा सकते हैं। इसके लिए सर्च बॉक्स पर 'Google guitar' टाइप करें। अब सर्च रिजल्ट के पहले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से एक गिटार दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देंगी। आप चाहें तो इसे रिकॉर्ड कर सुन भी सकते हैं। रिकार्ड का बटन सर्च बॉक्स के नीचे दिया गया है।
  • सर्च बॉक्स में लिखें Zerg Rush और देखें कमाल  : स्टारक्राफ्ट वीडियो गेम सीरीज में जर्ग एलियन्स (zerg rush) की एक फौज है। जैसे ही आप गूगल पर zerg rush टाइप करेंगे, बहुत सारे जीरो आपके सर्च आइटम्स को डिलीट करने लगेंगे। आपको उन पर क्लिक कर अपने पेज को बचाना होगा। हालांकि यह मजेदार गेम बना ही ऐसे है कि आप इसमें जीत नहीं पाएंगे।
  • गूगल को बनाएं लूडो का पासा:   आप बिना पासे के भी लूडो खेल सकते हैं। गूगल आपके लिए पासे का काम करेगा। इसके लिए सर्च बॉक्स में roll a die लिखें। गूगल पासा घूमाकर आपके लिए 1 से 6 में से किसी एक नंबर को डिस्प्ले करेगा। पासा पलटने के लिए रिजल्ट के नीचे लिखें Roll it पर क्लिक करते रहें।
  • गूगल से करें Toss : गूगल से बिना सिक्के के टॉस कर सकते हैं। इसके लिए गूगल के सर्च बॉक्स पर flip a coin टाइप करना होगा। इसके बाद गूगल आपके लिए सिक्का उछालने के बाद Head या Tail में रिजल्ट दिखा देगा। रिजल्ट के नीचे लिखे Flip it पर क्लिक करने पर फिर से सिक्का उछलेगा।
  • गूगल में बनाएं अपना मनपसंद Logo : गूगल के होम पेज पर यदि आपना मनपसंद Logo देखना चाहते हैं, तो गूगल के सर्च बॉक्स में goglogo लिखें। इसके बाद पहले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मनपसंद Logo का नाम सर्च बॉक्स में लिखकर create my page search now पर क्लिक करें। इससे उस नाम का होम पेज सामने होगा।
  • इंद्रधनुष के रंग में देखें गूगल:  अगर आपको इंद्रधनुष के रंग पसंद हैं तो Google पर कुछ नया किया जा सकता है। Google सर्च में google rainbow की-वर्ड टाइप करने पर कई सारे सर्च ऑप्शन आएंगे। बाकी Google ट्रिक्स की तरह यह भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद लेता है। पहले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करते ही Google का होम पेज पर रेनबो आ जाएगा।
  • कभी बड़ा तो कभी छोटा होगा पेज:  इस ट्रिक को करने के लिए Google Search पेज पर Epic Google टाइप करें। इसके बाद Search रिजल्ट में आए पहले लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से Google स्क्रीन कभी बड़ी तो कभी छोटी दिखेगी। 
  • गिर पड़ेगा गूगल : गूगल के सर्च बॉक्स पर टाइप करें  'Google gravity'. इसके बाद Google का पेज धड़ाम से गिर पड़ेगा।
  • 360 डिग्री घूमेगा गूगल का पेज : अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए Google Search पर टाइप करें -  'Do a barrel roll' और इसके बाद आपकी Google स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।
Keywords : keywords, snake, Google guitar, Zerg Rush, roll a die,Epic,Google gravity, Toss, Logo, google rainbow, google, rainbow, Do a barrel roll

Tuesday, 2 February 2016

आपके स्मार्टफोन के लिए 7 छिपी हुईं काम की ट्रिक्स

ऐंड्रॉयड में बहुत सारी ऐसी चीज़ें हैं, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को सुविधाजनक बना सकते हैं। मगर कई तरह की सेटिंग्स आपको स्मार्टफोन की यूज़र मैनुअल में नहीं मिलेंगी। अगर आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैब के लिए ऐसे ही कुछ छिपी हुईं मगर काम की ट्रिक्स जानना चाहते हैं

1. तुरंत करें नोटिफिकेशन सेटिंग्स

बहुत ज्यादा नोटिफिकेशंस कई बार परेशान कर देती हैं। इससे मुक्ति चाहते हैं तो नोटिफिकेशन बार खोलकर किसी नोटिफिकेशन पर टैप करके होल्ड करें।

इससे आपको नोटिफिकेशन के आगे सेटिंग आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप कीजिए और उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग ओपन हो जाएगी। यहां से आप नोटिफिकेशन अजस्ट कर सकते हैं और पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं। इससे आपको उस ऐप के नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे।
2. टेक्स्ट को पढ़ने के लिए बेहतर बनाएं

जिन लोगों की नजर कमजोर हो, उन्हें कई बार स्मार्टफोन पर टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत होती है। कई बार हल्के ग्रे रंग का टेक्स्ट बैकग्राउंड के साथ मर्ज होता दिखता है और पढ़ने में बड़ी मुश्किल होती है। इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको Settings में जाकर Accessibility टी में जाना होगा। यहां पर Hight Contrast Text ऑन कर दीजिए। आप टेक्स्ट को ज्यादा बेहतर देख पाएंगे।
3. स्मार्ट लॉक

सुरक्षा कारणों से सभी को अपने स्मार्टफोन पर लॉकस्क्रीन पासवर्ड लगाना चाहिए, मगर इसे बार-बार डालना झिलाऊ हो सकता है। इसके लिए आपको स्मार्टलॉक ऑप्शन आजमाना चाहिए। सिक्यॉरिटी में जाकर स्मार्टलॉक ऑप्शन पर जाइए और अपनी होम लोकेशन को ट्रस्टेड लोकेशन में ऐड कर दीजिए। आपको कोई ब्लूटूथ डिवाइस वैगरह भी इसमें ऐड कर सकते हैं। इस फीचर का फायदा यह होगा कि जब आप होम लोकेशन में होंगे या फिर किसी ऐड किए हुए डिवाइस से कनेक्ट होंगे, आपका फोन आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा। क्योंकि वह समझ जाएगा कि आप सुरक्षित जगह पर हैं यानी अपने घर पर हैं।
4. साइलेंट फोन को कैसे ढूंढें

अगर आप अपना फोन साइलेंट मोड में डालकर उसे कहीं रखकर भूल गए हैं तो कैसे ढूंढेंगे? जाहिर है, कॉल करने पर रिंगटोन तो बजेगी नहीं। मगर इस काम को गूगल की मदद से बहुत आसानी से किया जा सकता है।

जिस गूगल आईडी से आपने अपने स्मार्टफोन में लॉगइन किया है, उसी आईडी से www.google.com/android/devicemanagerपर लॉगइन कीजिए। यहां आपको अपना स्मार्टफोन दिखेगा। यहां पर आप फोन को जोर से रिंग करने की कमांड भेज सकते हैं। रिंगर ऑफ होगा, तब भी वह जोर से बजेगा। बैटरी खत्म होने या कनेक्टिविटी न होने पर यह फीचर काम नहीं करेगा।

5.कॉल न उठा पाने पर कस्टम मेसेज भेजें

Settings में जाकर Phone पर जाइए या फिर डायलर पर जाकर फोन सेटिंग्स ओपन कीजिए। मेन्यु में आप Reject With SMS या Quick Responses का ऑप्शन देखेंगे। इसपर टैप करके आप पहले से ही दिए गए मेसेज को हटा सकते हैं और नए मेसेज ऐड सकते हैं। इन मेसेज को आप कॉल न उठा पाने की स्थिति में रिप्लाई करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.इंटरफेस की स्पीड बढ़ाएं

Settings में जाएं और About Phone में Build Number पर 7 बार टैप करें। इससे Developer Options ऑन हो जाएंगे। डिवेलपर ऑप्शन में जाकर Window and Transition Animation ऑप्शन में जाइए। ऐनिमेशन की डिफॉल्ट वैल्यू 1x होगी। इसे 0.5x कर दीजिए। इससे स्पीड बढ़ जाएगी। और ज्यादा स्पीड चाहिए तो ऐमिनमेशन ऑफ भी कर सकते हैं।

7. ​होमस्क्रीन पर ऐप के आइकन ऐड होने से रोकें

जब भी आप प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, उसका आइकन होम स्क्रीन पर अपने आप ऐड हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो Play Store ओपन कीजिए और टॉप में लेफ्ट साइड से सेटिंग्स खोलिए।

यहां पर आपको Add icon to Home Screen नाम का ऑप्शन दिखेगा। इसे अनचेक कर दीजिए। अब ऐप इंस्टॉल होने पर होम स्क्रीन में ऑटोमैकिटकली कोई आइकन ऐड नहीं होगा।