कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप यह जरूर चेक करते होंगे कि उसका कैमरा कैसा है। अक्सर लोग ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे से लैस स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं। इस उम्मीद में कि तस्वीरें अच्छी आएंगी। मगर अच्छी तस्वीरें लेने के लिए सिर्फ अच्छे कैमरे वाला फोन होना जरूरी नहीं है। जानें, कैसे आप 9 बातों का ध्यान रखकर खींच सकते हैं खूबसूरत तस्वीरें:
1.सबसे पहले लेंस साफ करें
कोई भी तस्वीर खींचने से पहले लेंस को साफ करना जरूरी है। अक्सर जेब में या इधर-उधर रख देने पर लेंस में डस्ट फंस जाती है। भले ही आपको पहली नजर में लेंस पर छोटे-छोटे कण नजर न आएं, मगर वे फोटो की क्वॉलिटी बिगाड़कर उसे ब्लर कर सकते हैं। इसलिए साफ रुमाल या शर्ट के किनारे से लेंस को पोंछकर साफ करें।
2. लैंडस्केप मोड में फोटो खींचें
अगर आपको कोई लंबा शॉट न लेना हो तो हमेशा फोटो लैंडस्केप मोड (फोन को तिरछा पकड़कर) में फोटो खींचें। ऐसे खींची गईं तस्वीरें ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।
3. डिजिटल ज़ूम यूज न करें
स्मार्टफोन्स के कैमरों में डिजिटल जूम दिया गया होता है, जिससे आप सब्जेक्ट पर ज़ूम इन कर सकते है। मगर ऐसा करने से फोटो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। दरअसल ऑप्टिकल ज़ूमिंग नॉर्मल फोटो को जूम करके क्रॉप ही करती है। इसलिए बेहतर है कि नॉर्मल फोटो लेकर आप बाद में एडिट करते वक्त क्रॉप करें।
4. HDR मोड इस्तेमाल करें
स्थिर चीज़ों की तस्वीर लेने के लिए HDR एक शानदार मोड है। हाई डायनैमिक रेंज मोड देखता है कि तस्वीर में रोशनी और परछाई समान हो। ज्यादा लाइट या चमकीली तस्वीरों की फोटो लेनी हो तो इसी मोड पर लें। HDR मोड दरअसल अलग एक्सपोज़र पर 2 या ज्यादा तस्वीरें लेता है और बेस्ट हिस्सों को मिलाकर एक तस्वीर बनाता है। इसके लिए आपको कैमरा एकदम स्थिर रखना होता है, वरना तस्वीर धुंधली आएगी।
5. रूल ऑफ थर्ड्स
यह फटॉग्रफी का सबसे साधारण नियम है। इसके मुताबिक हमारी आंखें उन तस्वीरों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिनमें सब्जेक्ट सेंटर से थोड़ा हटकर होता है। आपने देखा होगा कि कुछ स्मार्टफोन्स में 2 खड़ी और 2 तिरछी लाइनें कैमरा स्क्रीन पर रहती हैं। ये इसीलिए होती हैं, ताकि आप अच्छी तस्वीर ले सकें। इसलिए सब्जेक्ट को हमेशा सेंटर के बजाय थोड़ा हटकर रखें। जैसे कि इस तस्वीर में सब्जेक्ट लेफ्ट साइड में है।
6. फ्लैश इस्तेमाल करने से बचें
प्रफेशनल फटॉग्रफी में फ्लैश तभी इस्तेमाल की जाती है, जब लाइट बहुत कम हो। इसलिए आपको भी अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त इमर्जेंसी में ही फ्लैश यूज करनी चाहिए। नैचरल लाइट में खींची गईं तस्वीरें ज्यादा अच्छी नजर आती हैं।
दरअसल फ्लैश लेंस के एकदम करीब होती है और कई बार इसकी वजह से लेंस पर चमक पड़ जाती है। अगर लाइट कम लग रही हो तो सेटिंग्स में जाकर एक्सपोज़र या ISO बढाएं। ISO एक हद तक ही बढ़ाएं वरना तस्वीर खराब हो जाएगी।
एक काम की टिप यह भी कि अगर लाइट का सोर्स किसी सब्जेक्ट के पीछे हो तो आप फ्लैश इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आपको अपने दोस्त की तस्वीर लेनी है और सूरज उसके ठीक पीछे है तो आप फ्लैश यूज कर सकते हैं। तस्वीर अच्छी आने की संभावनाएं ज्यादा होंगी।
7. फोटो खींचने के बाद फिल्टर यूज करें
प्रफेशनल फटॉग्रफर कई बार फोटो में फिल्टर डालकर उसे और बेहतर बनाते हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन पर ऐसा कर सकते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फोटो में फिल्टर डालने का ऑप्शन आता है, जिससे आप उसकी शेड वगैरह चेंज कर सकते हैं। अगर फोन में ज्यादा फीचर्स न हों तो गूगल प्ले स्टोर से PicsArt या Pixlr जैसा कोई भी फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करके ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
8. ऑगमेंटेड कलर रिऐलिटी
गूगल प्ले स्टोर से <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dronasys.free.druva.colorchanger&hl=en" target="_blank">Colorify Augmented Reality</a> ऐप डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप तस्वीर में किसी भी रंग को दूसरे रंग से बदल सकते हैं। ठीक तस्वीर की तरह। आजमाकर जरूर देखें।
9.अपने बेस्ट और खराब फोटो चेक करें
हम जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें से कुछ बहुत अच्छी आती हैं तो कुछ बहुत खराब। अब आपको एक काम यह करना है कि एक खराब, एक अच्छी और एक ऑटो सेटिंग पर ली गई तस्वीर लें। अब इनकी Details चेक करें। देखें कि तस्वीर का ISO, एक्सपोज़र टाइम और अपर्चर कितना है। इस तरह से आपको पता चल जाएगा कि किस तरह की कंडीशंस में किन सेटिंग्स में आपका फोन अच्छी तस्वीरें लेता है और किनमें खराब। इससे इन बातों का ध्यान रखते हुए आप भविष्य में बेहतर फोटो खींच पाएंगे।
Keywords : Capture ,beutiful pictures, smartphone, Andriod Mobile,
1.सबसे पहले लेंस साफ करें
कोई भी तस्वीर खींचने से पहले लेंस को साफ करना जरूरी है। अक्सर जेब में या इधर-उधर रख देने पर लेंस में डस्ट फंस जाती है। भले ही आपको पहली नजर में लेंस पर छोटे-छोटे कण नजर न आएं, मगर वे फोटो की क्वॉलिटी बिगाड़कर उसे ब्लर कर सकते हैं। इसलिए साफ रुमाल या शर्ट के किनारे से लेंस को पोंछकर साफ करें।
2. लैंडस्केप मोड में फोटो खींचें
अगर आपको कोई लंबा शॉट न लेना हो तो हमेशा फोटो लैंडस्केप मोड (फोन को तिरछा पकड़कर) में फोटो खींचें। ऐसे खींची गईं तस्वीरें ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।
3. डिजिटल ज़ूम यूज न करें
स्मार्टफोन्स के कैमरों में डिजिटल जूम दिया गया होता है, जिससे आप सब्जेक्ट पर ज़ूम इन कर सकते है। मगर ऐसा करने से फोटो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। दरअसल ऑप्टिकल ज़ूमिंग नॉर्मल फोटो को जूम करके क्रॉप ही करती है। इसलिए बेहतर है कि नॉर्मल फोटो लेकर आप बाद में एडिट करते वक्त क्रॉप करें।
4. HDR मोड इस्तेमाल करें
स्थिर चीज़ों की तस्वीर लेने के लिए HDR एक शानदार मोड है। हाई डायनैमिक रेंज मोड देखता है कि तस्वीर में रोशनी और परछाई समान हो। ज्यादा लाइट या चमकीली तस्वीरों की फोटो लेनी हो तो इसी मोड पर लें। HDR मोड दरअसल अलग एक्सपोज़र पर 2 या ज्यादा तस्वीरें लेता है और बेस्ट हिस्सों को मिलाकर एक तस्वीर बनाता है। इसके लिए आपको कैमरा एकदम स्थिर रखना होता है, वरना तस्वीर धुंधली आएगी।
5. रूल ऑफ थर्ड्स
यह फटॉग्रफी का सबसे साधारण नियम है। इसके मुताबिक हमारी आंखें उन तस्वीरों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिनमें सब्जेक्ट सेंटर से थोड़ा हटकर होता है। आपने देखा होगा कि कुछ स्मार्टफोन्स में 2 खड़ी और 2 तिरछी लाइनें कैमरा स्क्रीन पर रहती हैं। ये इसीलिए होती हैं, ताकि आप अच्छी तस्वीर ले सकें। इसलिए सब्जेक्ट को हमेशा सेंटर के बजाय थोड़ा हटकर रखें। जैसे कि इस तस्वीर में सब्जेक्ट लेफ्ट साइड में है।
6. फ्लैश इस्तेमाल करने से बचें
प्रफेशनल फटॉग्रफी में फ्लैश तभी इस्तेमाल की जाती है, जब लाइट बहुत कम हो। इसलिए आपको भी अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त इमर्जेंसी में ही फ्लैश यूज करनी चाहिए। नैचरल लाइट में खींची गईं तस्वीरें ज्यादा अच्छी नजर आती हैं।
दरअसल फ्लैश लेंस के एकदम करीब होती है और कई बार इसकी वजह से लेंस पर चमक पड़ जाती है। अगर लाइट कम लग रही हो तो सेटिंग्स में जाकर एक्सपोज़र या ISO बढाएं। ISO एक हद तक ही बढ़ाएं वरना तस्वीर खराब हो जाएगी।
एक काम की टिप यह भी कि अगर लाइट का सोर्स किसी सब्जेक्ट के पीछे हो तो आप फ्लैश इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आपको अपने दोस्त की तस्वीर लेनी है और सूरज उसके ठीक पीछे है तो आप फ्लैश यूज कर सकते हैं। तस्वीर अच्छी आने की संभावनाएं ज्यादा होंगी।
7. फोटो खींचने के बाद फिल्टर यूज करें
प्रफेशनल फटॉग्रफर कई बार फोटो में फिल्टर डालकर उसे और बेहतर बनाते हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन पर ऐसा कर सकते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फोटो में फिल्टर डालने का ऑप्शन आता है, जिससे आप उसकी शेड वगैरह चेंज कर सकते हैं। अगर फोन में ज्यादा फीचर्स न हों तो गूगल प्ले स्टोर से PicsArt या Pixlr जैसा कोई भी फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करके ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
8. ऑगमेंटेड कलर रिऐलिटी
गूगल प्ले स्टोर से <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dronasys.free.druva.colorchanger&hl=en" target="_blank">Colorify Augmented Reality</a> ऐप डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप तस्वीर में किसी भी रंग को दूसरे रंग से बदल सकते हैं। ठीक तस्वीर की तरह। आजमाकर जरूर देखें।
9.अपने बेस्ट और खराब फोटो चेक करें
हम जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें से कुछ बहुत अच्छी आती हैं तो कुछ बहुत खराब। अब आपको एक काम यह करना है कि एक खराब, एक अच्छी और एक ऑटो सेटिंग पर ली गई तस्वीर लें। अब इनकी Details चेक करें। देखें कि तस्वीर का ISO, एक्सपोज़र टाइम और अपर्चर कितना है। इस तरह से आपको पता चल जाएगा कि किस तरह की कंडीशंस में किन सेटिंग्स में आपका फोन अच्छी तस्वीरें लेता है और किनमें खराब। इससे इन बातों का ध्यान रखते हुए आप भविष्य में बेहतर फोटो खींच पाएंगे।
Keywords : Capture ,beutiful pictures, smartphone, Andriod Mobile,
No comments:
Post a Comment