Friday, 5 February 2016

स्मार्टफोन में पर्सनल ऐप्स को ऐसे करें हाइड

आपके स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें आप दूसरों से छुपाना चाहते हैं। हम आपको बता रहे हैं 6 सिंपल स्टेप्स जिनकी मदद से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पर्सनल ऐप को हाइड कर सकते हैं।

ऐसे हाइड करें ऐप...

1. गूगल प्ले स्टोर से Apex launcher ऐप डाउनलोड करें।

2. Apex launcher डाउनलोड होने के बाद उस पर टैप करें।

3. इसके बाद Drawer setting में जाकर Hidden apps पर टैप करें।

4. आपके स्क्रीन पर ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी।
5. जिन ऐप्स को आप हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके 'Save' पर टैप करें।

6. इसके बाद जिन ऐप्स को आपने हाइड किया है, वे फोन के मेन मेन्यू में दिखाई नहीं देंगे।

हाइड किए गए ऐप्स को फिर से अपने फोन स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो ये स्टेप्स दोहराएं-

1. फिर से Drawer setting में जाकर Hidden apps पर टैप करें।

2. जिन ऐप्स को वापस अपने स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, उन पर टैप करें और Save करें।

3. ऐप्स एक बार फिर आपके फोन स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे। 

No comments:

Post a Comment