गैर जरूरी प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करें
- कम्प्यूटर के अंदर कई ऐसे प्रोग्राम्स इंस्टॉल रहते हैं जो आपके काम के नहीं होते। आप इस तरह के गैर जरूरी प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल कर सिस्टम को फ्री कर सकते हैं।
- ऐसे प्रोग्राम्स को हटाने के लिए आपको कम्प्यूटर के कंट्रोल पैनल के 'प्रोग्राम और फीचर्स' पेज पर जाना होगा। इसके बाद इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर की लिस्ट से उन प्रोग्राम्स को खोजना होगा, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते। अब ऐसे प्रोग्राम्स को छांटकर आप उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऑप्शन आपको उसी पेज पर मिल जाएगा।
टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट करके
- टेंपरेरी फाइल्स हार्डडिस्क पर बनती हैं और सिस्टम की स्पीड को कम करती हैं।
- ऐसी फाइल्स को हटाने के लिए सबसे पहले आपको माय कम्प्यूटर पर जाकर सिस्टम की लोकल ड्राइव (नॉर्मली C:) को सिलेक्ट करना होगा। अब विंडोज फोल्डर को सिलेक्ट करके Temp फोल्डर को खोलें। इसके बाद अंदर राइट क्लिक करते हुए view ऑप्शन में जाकर details पर क्लिक करें। अब आप एक दिन पहले तक की सारी टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट कर दें।
हार्ड ड्राइव (डिस्क) को खाली करके
- भले ही आप सिस्टम की टेंपरेरी फाइल्स को रेगुलरली क्लियर करते रहते हों, लेकिन अगर आपकी हार्ड ड्राइव में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस नहीं है, तो इससे भी आपके सिस्टम की स्पीड कम हो जाती है। अगर कहीं आपके सिस्टम पर बड़ी-बड़ी वीडियो फाइल्स भी रखी हुई हैं तब भी हार्डड्राइव की मेमोरी पर लोड बढ़ता है और सिस्टम स्लो हो जाता है।
- इसलिए जरूरी है कि आप अपने कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क से सभी तरह की गैर जरूरी बड़ी-बड़ी फाइल्स को हटा दें। लेकिन अगर आप उन्हें नहीं हटाना चाहते हैं, तो फिर ज्यादा मेमोरी वाली हार्ड डिस्क लगा लें।
RAM (रैम) को बढ़ाकर
- अगर कम्प्यूटर पर काम करते वक्त आप एक साथ कई प्रोग्राम्स को रन करते हैं और आपके सिस्टम पर रैम भी कम है तो इस हालत में भी आपका सिस्टम स्लो हो जाता है। इसलिए अगर सिस्टम स्लो होने की वजह कम रैम है तो फिर आप एक्स्ट्रा मेमोरी स्टिक्स लगाकर रैम को बढ़ा भी सकते हैं। इससे भी कम्प्यूटर फास्ट हो जाएगा।
बिना काम के स्टार्ट अप्स को हटाकर ...
- कम्प्यूटर सिस्टम के स्टार्ट अप पर कई गैर जरूरी प्रोग्राम्स भी रन होते रहते हैं, जिन्हें बंद करके आप सिस्टम की मेमोरी और स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
- इस प्रोसेस को करने के लिए आप पहले start and run पर क्लिक करें। इसके बाद run में msconfig टाइप करके एंटर करें। अब आपको अपने सिस्टम पर रन हो रहे सारे स्टार्ट अप प्रोग्राम्स दिखने लगेंगे, जिनमें से गैर जरूरी स्टार्टअप्स को डिसिलेक्ट करके आप सिस्टम की मेमोरी को बूस्ट कर सकते हैं।
सॉलिड स्टेट ड्राइव को इंस्टॉल करके
- कई बार हार्ड ड्राइव की वजह से भी सिस्टम स्लो चलने लगता है, साथ ही स्टार्ट होने में भी ज्यादा वक्त लेता है। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए आप एक सॉलिड स्टेट ड्राइव को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इनकी कीमत आम हार्ड ड्राइव से ज्यादा होती है, लेकिन ये परफॉर्मेंस में काफी अच्छी रहती हैं। इनका रीडिंग टाइम काफी तेज होता है, जिससे कम्प्यूटर की स्पीड फास्ट हो जाती है।
डिस्क डि-फ्रेगमेंट करके...
- डिस्क डि-फ्रेगमेंट करते हुए आप अपनी हार्ड ड्राइव की स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले My Computer पर राइट क्लिक करना होगा, फिर वहां दिख रही मनचाही हार्ड ड्राइव पर राइट क्लिक करते हुए प्रॉपर्टीज को सिलेक्ट करना होगा। अब टूल्स टैब ऑप्शन में आपको डि-फ्रेगमेंट नाउ मिल जाएगा जिसे चुनकर आप इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
- इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आपको डिस्क डि-फ्रेगमेंट का ऑप्शन मिल सकता हैः Control Panel> System and Security> Administrative Tools> Defragment and Optimise Drives
डिस्क क्लिनअप रन करके
- विंडोज में एक बिल्टइन डिस्क डी-क्लटरिंग टूल भी पाया जाता है, जिसे डिस्क क्लीनअप कहते हैं। इस प्रोसेस से आप सिस्टम की बड़ी-बड़ी गैर जरूरी फाइल्स जैसे टेंपरेरी इंटरनेट फाइल्स, प्रोग्राम इंस्टालर को ढूंढकर हटा सकते हैं। अपने सिस्टम में आप डिस्क क्लीनअप को इस सिंपल प्रोसेस से रन कर सकते हैं।
- Start> All Programs> Accessories> System Tools> Disk Cleanup
अपने कम्प्यूटर को स्टेटिक IP देकर
- स्टेटिक IP देने के लिए आपको अपने कम्प्यूटर के नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर में जाना होगा और फिर चेंज अडाप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। अब लोकल अडाप्टर पर जाकर राइट क्लिक करते हुए प्रॉपर्टीज को सिलेक्ट करना होगा। अब आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 4 (TCPH/IPv4) के लिए टाइटल देना होगा। इसके बाद प्रॉपर्टीज बटन पर क्लिक करते हुए Use the following IP address पर जाकर करेक्ट IP एड्रेस एंटर करना होगा।
IP एड्रेस ऐसे पता करें
- Start में Run पर जाकर cmd टाइप करें। फिर कमांड प्रॉम्प्ट में IPCONFIG/ALL टाइप करें। अब आपको अपने सिस्टम का IP एड्रेस मिल जाएगा।
कम्प्यूटर को डस्ट से बचाकर
- अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बेहद जरूरी है कि आप वक्त-वक्त पर उसे साफ करते रहें। डस्ट जाने से कम्प्यूटर में एयर सर्क्युलेशन बंद हो जाता है और सिस्टम की हीट बाहर नहीं निकल पाती। इससे वो जल्दी गर्म होने लगता है और उसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने सिस्टम को साफ करते रहें।
No comments:
Post a Comment