अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है तो आप इस पर ऐप्स भी इन्स्टॉल करना चाहेंगे। हर एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टाेर प्री-इन्स्टॉल होता है। आपको इस पर सभी जरूर ऐप्स आसानी से मिल जाएंगे।
ये रहे ऐप्स इंस्टाल करने के स्टेप्स ...
यहां दिए जा रहे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं (साथ दिए गए वीडियो को देखें। इससे आप और आसानी से पूरी प्रोसेस को समझ सकेंगे।)
STEP 1. स्मार्टफोन में ऐप इन्स्टॉल करने के लिए :
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। यदि आपका मेल अकाउंट नहीं है तो यहां से बना भी सकते हैं।
STEP 2. जीमेल अकाउंट बनाने के लिए :
आप जैसे ही प्ले स्टोर ऐप ओपन करते हैं, यहां पर न्यू ऑप्शन आता है, जिसमें यूजर को अपना फर्स्ट और लास्ट नेम डालना होगा। इसके बाद जीमेल का यूजर नेम चुनें। ये अवेलेबल होगा, तब आपको कोई पासवर्ड बनाना होगा।
STEP 3.
इसके बाद सिक्युरिटी सवाल सिलेक्ट करें। आगे गूगल अकाउंट ज्वाइन करने के लिए नॉट नाउ पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को बॉक्स में डालें।
STEP 4.
यहां आपसे पेमेंट इन्फॉर्मेशन के बारे में पूछा जाएगा, जिसे स्किप कर दें। अब आप प्ले स्टोर में लॉग-इन कर लेंगे। अब यहां से ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।
Keywords : Offbeat, Log In, Google, Play Store , First Time, Application, Andriod, Smartphone
ये रहे ऐप्स इंस्टाल करने के स्टेप्स ...
यहां दिए जा रहे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं (साथ दिए गए वीडियो को देखें। इससे आप और आसानी से पूरी प्रोसेस को समझ सकेंगे।)
STEP 1. स्मार्टफोन में ऐप इन्स्टॉल करने के लिए :
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। यदि आपका मेल अकाउंट नहीं है तो यहां से बना भी सकते हैं।
STEP 2. जीमेल अकाउंट बनाने के लिए :
आप जैसे ही प्ले स्टोर ऐप ओपन करते हैं, यहां पर न्यू ऑप्शन आता है, जिसमें यूजर को अपना फर्स्ट और लास्ट नेम डालना होगा। इसके बाद जीमेल का यूजर नेम चुनें। ये अवेलेबल होगा, तब आपको कोई पासवर्ड बनाना होगा।
STEP 3.
इसके बाद सिक्युरिटी सवाल सिलेक्ट करें। आगे गूगल अकाउंट ज्वाइन करने के लिए नॉट नाउ पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को बॉक्स में डालें।
STEP 4.
यहां आपसे पेमेंट इन्फॉर्मेशन के बारे में पूछा जाएगा, जिसे स्किप कर दें। अब आप प्ले स्टोर में लॉग-इन कर लेंगे। अब यहां से ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।
Keywords : Offbeat, Log In, Google, Play Store , First Time, Application, Andriod, Smartphone
No comments:
Post a Comment