एंड्रॉयड में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिसे गूगल नहीं चाहता कि आम यूजर्स इस्तेमाल करें. कंपनी इन फीचर्स को लॉक करके रखती है, क्योंकि कई बार इन फीचर्स के साथ छेड़-छाड़ करने से फोन के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम्स आ जाती हैं.
अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप इसकी तह तक जाना चाहते हैं तो हम आपको एंड्रॉयड के सीक्रेट मेन्यू के बारे में बताते हैं. कंपनी ने एंड्रॉयड में एक हिडेन 'डेवलपर्स ऑप्शन' रखा है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की काफी चीजें बदल सकते हैं.
- ऐसे करें डेवलपर्स ऑप्शन को एक्टिवेट:
एंड्रॉयड की सेटिंग्स खोलें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. यहां आपको 'About device' ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. अब आपको 'Build number' ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप लगातार टैप करते रहें. 7 या 8 बार टैप करने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि 'आप अब डेवलपर हैं'.
इसके बाद सेटिंग्स के मेन्यू में 'Developer options' जुड़ जाएगा. इसे क्लिक करें यहां आपको कस्टमाइजेशन के ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे.
- सिस्टम एनिमेशन स्पीड बढ़ा सकते हैं:
डेवलपर्स ऑप्शन में कई फीचर्स काफी काम के साबित होंगे इनमें से एक एनिमेशन की स्पीड है जिससे आपको एंड्रॉयड पहले से फास्ट लगेगा. इसके लिए यहां Window animation scale, Transition animation scale और Animator scale ऑप्शन दिए गए हैं. इसे आप बढ़ा या घटा सकते हैं. इनकी स्पीड 0.1X डिफॉल्ट होती है जिन्हें घटा कर 0.5x करने से आपको बदलाव दिखने लगेगा.
Keywords : एंड्रॉयड, डेवलपर ऑप्शन, हिडेन फीचर्स, स्मार्टफोन, एनिमेशन स्पीड, Android, Developer Options, Hidden Features, Smartphone, Tech Tips, Animation Speed, App Drawer
अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप इसकी तह तक जाना चाहते हैं तो हम आपको एंड्रॉयड के सीक्रेट मेन्यू के बारे में बताते हैं. कंपनी ने एंड्रॉयड में एक हिडेन 'डेवलपर्स ऑप्शन' रखा है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की काफी चीजें बदल सकते हैं.
- ऐसे करें डेवलपर्स ऑप्शन को एक्टिवेट:
एंड्रॉयड की सेटिंग्स खोलें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. यहां आपको 'About device' ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें और स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं. अब आपको 'Build number' ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप लगातार टैप करते रहें. 7 या 8 बार टैप करने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि 'आप अब डेवलपर हैं'.
इसके बाद सेटिंग्स के मेन्यू में 'Developer options' जुड़ जाएगा. इसे क्लिक करें यहां आपको कस्टमाइजेशन के ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे.
- सिस्टम एनिमेशन स्पीड बढ़ा सकते हैं:
डेवलपर्स ऑप्शन में कई फीचर्स काफी काम के साबित होंगे इनमें से एक एनिमेशन की स्पीड है जिससे आपको एंड्रॉयड पहले से फास्ट लगेगा. इसके लिए यहां Window animation scale, Transition animation scale और Animator scale ऑप्शन दिए गए हैं. इसे आप बढ़ा या घटा सकते हैं. इनकी स्पीड 0.1X डिफॉल्ट होती है जिन्हें घटा कर 0.5x करने से आपको बदलाव दिखने लगेगा.
Keywords : एंड्रॉयड, डेवलपर ऑप्शन, हिडेन फीचर्स, स्मार्टफोन, एनिमेशन स्पीड, Android, Developer Options, Hidden Features, Smartphone, Tech Tips, Animation Speed, App Drawer
No comments:
Post a Comment