अक्सर ऐसा होता है की आप लैपटॉप या कंप्यूटर को सर्दियों की अपेक्षा गर्मियां में जल्दी गर्म हो जाता है इसको ओवरहीटिंग कहते है और ओवरहीटिंग के कारण गैजेट्स खराब हो सकते हैं। क्यों ना हम इसे ओवरहीट ही ना होने दे । अब हमे कुछ ऐसा करना होगा जिससे हमारे गैजेट्स को ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम ना झेलनी पड़े । लैपटॉप ओवरहीटिंग रोकने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा ।
लैपटॉप ओवरहीटिंग रोकने के टिप्स
CPU या लैपटॉप बैटरी और फैन की सफाई : कम्प्यूटर का सीपीयू या लैपटॉप बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए इनकी एक या दो महीनों में सफाई होती रहनी चाहिए।
कूलिंग किट : लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आम तौर पर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं। मार्केट में 300 रुपए से लेकर 3000 तक अलग-अलग रेंज और शेप के कूलिंग फैन्स उपलब्ध हैं। लैपटॉप अगर पुराना हो गया है तो आम तौर पर अधिक इस्तेमाल कर उसमें कूलिंग की समस्या आ ही जाती है। ऐसे में एडिश्नल कूलिंग फैन का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
ध्यान रहे कहां रखा है लैपटॉप : ज्यादातर लैपटॉप नीचे की तरफ से कूलिंग के लिए हवा लेते हैं। ऐसे में अगर लैपटॉप किसी तकिया या कंबल पर रख दिया गया है तो प्रॉपर एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। लैपटॉप को किसी फ्लैट सरफेस पर रखा जाए तो उसके गर्म होने की संभावना थोड़ी कम हो जाएगी।
Note : कूलिंग किट के बाद भी अगर बैटरी गर्म हो रही है तो बैटरी बदलवा लें। लैपटॉप अगर जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है तो बार-बार चार्जर अटैच करने पर भी लैपटॉप गर्म हो सकता है। ऐसे में भी बेहतर यही होगा की बैटरी रिप्लेस करवा लें।
Keywords : Tips To Prevent Laptop Overheating, Tips , Laptop Overheating, Laptop, Overheating, CPU Overheating
No comments:
Post a Comment