Tuesday, 29 March 2016

डेटा बैकअप करने का तरीका - Process to take Data backup of Smartphone


 एंड्रॉयड के साथ एक अच्छी बात यह है कि आपको फोन सेटअप करने के लिए गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है, और इसके साथ आपके डिवाइस का बैकअप बनना शुरू हो जाता है। बैकअप को चेक करने के लिए  दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।


  1.   स्मार्टफोन फोन की सेटिंग्स में जाएं। 
  2.   बैकअप एंड रीसेट को चुनें।
  3.   आप Back up my data का ऑप्शन होगा ।
  4.   इसके बाद पिछले पेज पर वापस जाएं। स्क्रॉल डाउन करके अकाउंट्स ऑप्शन तक पहुंचे फिर गूगल पर  टैप करें।  
  5.  आप अपना गूगल अकाउंट देख पा रहे होंगे जिसका इस्तेमाल फोन सेटअप करने के लिए किया गया था। इसके बगल में एक ग्रीन सिंक सिंबल भी होगा। अब अकाउंट पर टैप करें।
  6.  यह सुनिश्चित करें कि सभी ऑप्शन चुने हुए हैं। इसके बाद आपके गूगल अकाउंट के जरिए कैलेंडर, कॉन्टेक्ट्स, ईमेल और फोटो, सब कुछ अपने आप ही गूगल+ पर बैकअप हो जाएंगे।


 Note : एंड्रॉयड के सभी वर्जन अपने आप ही फोटो बैकअप नहीं करते।


Keywords :  Process , take Data backup , Smartphone, backup

No comments:

Post a Comment