- अगर विडियो अटक रहा है या ब्राउजर में Adobe Flash Player नहीं होने का मेसेज आ रहा है तो YouTube HTML5 Player इस्तेमाल करें। इसके लिए विडियो प्लेयर पर राइट क्लिक करके HTML5 प्लेयर चुनें। इससे आप तेजी से विडियो देख पाएंगे।
- विकिपीडिया के किसी पेज से गैरजरूरी जानकारी हटाने के लिए उस लिंक में शुरुआती 'en' को 'simple' से रिप्लेस कर दीजिए।
- अगर नेटफ्लिक्स पर विडियो की क्वॉलिटी खराब है तो Ctrl+Shift+Alt+S प्रेस करके एचडी विडियो के लिए बफर रेट 3000 कर दें।
- अगर आपको कल कोई मेल भेजना था और याद आज आया है, तो आप अपने कंप्यूटर की डेट चेंज करके वह मेल आज भेज सकते हैं। सामने वाले को वह मेल कल की तारीख से ही मिलेगा।
- अगर आपकी एक्सेल फाइल बहुत हैवी है तो उसे .xlsb टाइप में सेव करें। इसका साइज 50-75 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।
- अगर कोई डाउनलोडेड पीडीएफ फाइल .exe से एंड हो रही है तो इसे डिलीट कर दें। यह वायरस है।
- अलग-अलग वेबसाइट्स से अपनी पर्सनल डीटेल्स हटाने के लिए accountkiller.com का यूज करें।
Keywords : ब्राउजर , Adobe Flash Player , YouTube, HTML5 Player , विडियो प्लेयर , विकिपीडिया , नेटफ्लिक्स , मेल , कंप्यूटर , डेट चेंज , एक्सेल फाइल , हैवी , .xlsb , डाउनलोडेड, पीडीएफ , वायरस , वेबसाइट्स, पर्सनल डीटेल्स , accountkiller.com ,
No comments:
Post a Comment