स्मार्टफोन के मैमोरी कार्ड को पूरी तरह से फॉर्मेट करने का बहुत ही आसान तरीका
कभी कभी फॉर्मेट किए गए एसडी कार्ड से भी फाइल्स को रिकवर किया जा सकते हैं, और इस प्रोब्लम से छुटकारा पाने का आसान तरीका है ''लेयरिंग''। फॉर्मेट किए हुए कार्ड में कुछ और डेटा डाल दें, फिर उसे डिलीट करें, और इस प्रोसेस को दो-तीन बार दोहराएं। ऐसे करने से ऑरिजनल डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Keywords : Momery Card , Format, Smartphone, Storage , Delete
- स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और स्टोरेज चुनें।
- नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Erase SD card पर टैप करें। इसके बाद आपको एक वार्निंग मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि ऐसा करने से आप अपना सारा डेटा खो देंगे।
- इसके बाद आगे बढ़ने के लिए Erase SD card बटन पर टैप करें। अगर आपका एसडी कार्ड पासवर्ड से सिक्योर है तो आपको आगे बढ़ने के लिए PIN डालने की जरूरत पड़ेगी।
कभी कभी फॉर्मेट किए गए एसडी कार्ड से भी फाइल्स को रिकवर किया जा सकते हैं, और इस प्रोब्लम से छुटकारा पाने का आसान तरीका है ''लेयरिंग''। फॉर्मेट किए हुए कार्ड में कुछ और डेटा डाल दें, फिर उसे डिलीट करें, और इस प्रोसेस को दो-तीन बार दोहराएं। ऐसे करने से ऑरिजनल डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Keywords : Momery Card , Format, Smartphone, Storage , Delete
No comments:
Post a Comment