Saturday, 16 April 2016

लैपटॉप यूज करते है तो इन बातो का ख्याल रखें - How to take care of Laptop




आज के हाई टेक ज़माने में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बाद यदि किसी गैजेट्स का जिक्र होता है तो वो है लैपटॉप । लैपटॉप सभी की फेवरेट डिवाइस है। प्रोजेक्ट कम्प्लीट करने से मूवी देखने तक यह सभी जरूरतें पूरी करता है।  हम जैसे अपनी जरूरतों का ख्याल रखते है वैसे ही हमे आपने गैजेट्स की भी केयर करनी पड़ती है  लेकिन इसकी केयर को लेकर हम उतने एलर्ट नहीं होते। इस डिवाइस के साथ की गई गलतियां हमें भारी पड़ सकती हैं। ऐसी कई गलतियां होती है जिसे हम नजर अंदाज कर देते है जैसे :


  •  लैपटॉप को स्क्रीन से पकड़ना :  ये कॉमन गलती लैपटॉप यूजर्स अपने लैपटॉप के साथ अक्सर दोहराते हैं। इससे  न सिर्फ लैपटॉप के Hinges पर प्रेशर पड़ता ब्लकि इससे लैपटॉप स्क्रीन भी डैमेज हो सकती है। 
  •  लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाकर रखना  : कई यूजर्स लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं। काम करते वक्त और काम नहीं होने पर भी पावर बटन ऑन रखते हैं। लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाकर रखने से उसकी बैटरी लाइफ कम होती है।
  •  लैपटॉप को उसके पॉवर कोर्ड के साथ खींचना : अक्सर यूजर्स लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं और कोर्ड को चार्जिंग पाइंट से हटाए बिना ही उसे एक प्लेस से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। इससे प्लग डैमेज होने के साथ ही लैपटॉप का DC जैक भी डैमेज हो सकता है। 
  •  लैपटॉप को हमेशा लैप (गोद) में रखना : लैपटॉप को हमेशा गोद या बेड पर रखकर काम करने से लैपटॉप ओवर हीटिंग होने के साथ ही उसके इंटरनल पार्ट डैमेज हो सकते हैं। क्योंकि ऐसे में एयर वेंट्स कवर हो जाती हैं। और कूलिंग नहीं हो पाती। हांलाकि ऐसे लैपटॉप को यूज करना Comfertable लगता है। लेकिन यह लैपटॉप के लिए सही नहीं है।  
  •  खाना खाते समय लैपटॉप का यूज करना  : अक्सर हम लैपटॉप पर मूवी देखते या गेम खेलते हुए खाना खाते हैं। यह हमें फनी लगता है। लेकिन यह आदत लैपटॉप के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। लैपटॉप पर जूस या पानी गिरने पर शॉटसर्किट, लैपटॉप में आग लगने और अचानक Shut Down होने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। 
  •  लैपटॉप को एंटी वायरस के बिना यूज करना : लैपटॉप को एंटी वायरस के बिना यूज करने से इसका परफॉर्मेंस स्लो होने के साथ ही यह पूरी तरह से फेल भी हो सकता है। हैकिंग और डेटा लॉस का खतरा तो होता ही है। 
  • पावर कोर्ड को गलत डायरेक्शन में लगाना : लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाते वक्त हम ध्यान नहीं रखते कि कोर्ड रास्ता तो नहीं रोक रही है। ऐसे में अचानक किसी के आने या टकरा जाने से पॉवर कोर्ड पर अचानक प्रेशर पड़ता है। इससे इसके डैमेज होने के साथ ही लैपटॉप भी फ्लोर पर गिर सकता है। इससे लैपटॉप के इंटरनल के साथ ही एक्सर्टनल पार्ट्स भी डैमेज हो सकते हैं।    
  • लैपटॉप को बंद किए बिना छोड़ देना  : कुछ लैपटॉप में Hibernate का ऑप्शन ऑटो होता है। जो लिड क्लोज होने पर अपने आप ऑन हो जाता है। लेकिन लैपटॉप का यूज न होन पर उसे पूरी तरह से बंद करना ही सही होता है। 
  • टेक्नीशियन बनना  : जब तक आपको हार्डवेयर की पूरी जानकारी न हो लैपटॉप को न खोलें। इससे आपके लैपटॉप की परेशानी सॉल्व होने के जगह बढ़ सकती है। साथ ही थोड़ी सी गलती होने पर इससे आपका लैपटॉप पूरी तरह से खराब हो सकता है।  
  • लैपटॉप को बगैर इलेक्ट्रिक प्रोटेक्शन के यूज करना  : लैपटॉप पर इलेक्ट्रिक फ्लेक्चुएशन का ज्यादा असर होता है। Surge Protection के बगैर लैपटॉप का यूज करना उसे हमेशा के लिए खराब कर सकता है। 


ऐसे करने से बढ़ जाएगी लैपटॉप की लाइफ 


  •  हमेशा लैपटॉप को उसके बेस से ही पकड़ें । 
  •  लैपटॉप कम्प्यूटर की तरह नहीं होते। 100 बैटरी चार्ज होने पर उसे चार्जिंग से हटा देना चाहिए। 
  • लैपटॉप को चार्जिंग पोइंट से निकालने के बाद ही मूव करें। 
  •  लैपटॉप यूज करने का सही तरीका मजबूत और फ्लैट सरफेस पर रखकर काम करना है। इसे तकिए पर भी नहीं रखना चाहिए।
  •  लैपटॉप पर काम करते वक्त खाना या जूस न पिएं। साथ ही लैपटॉप के पास सेम सरफेस पर लिक्विड न रखें। 
  • लैपटॉप में अच्छा एंटीवायरस डाउलनोड करें। फ्री एंटीवायरस की जगह पेड लाइसेंस वाला एंटीवायरस रखें। यह आपके लैपटॉप को पूरी तरह सिक्योर रखेगा।  
  • लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाते वक्त ध्यान रखें। कोर्ड को एेसी जगह न लगाएं जहां से ये किसी के रास्ते में आएं। '
  •  लैपटॉप को Shut Down करें इसके पहले उसे स्लीप मोड या Hibernate पर भी डाल सकते हैं। 
  • लैपटॉप में कोई भी परेशानी होने पर उसे एक्सपर्ट को दिखाएं।
  • लैपटॉप को सूरज Protector से सिक्योर कर यूज करें।


Keywords : Hibernate , Shut Down, Sleep, Laptop, Charge, Anti virous,  Computer, Charging cord 

Thursday, 14 April 2016

पढ़े फेसबुक मैसेंजर का सीक्रेट मैसेज - Read the secret message of Facebook Messenger

फेसबुक  ने एक नया फीचर ऐड किया है  मैसेज रिक्वेस्ट . मैसेज रिक्वेस्ट  उन लोगो के लिए है जिसे आप बिना फ्रेंड बनता बात कर सकते है । यदि कोई आपको मैसेज करता है तो आप उसका रिक्वेस्ट बिना एक्सेप्ट किये नहीं बात कंटिन्यू नहीं कर सकते है . मैसेज रिक्वेस्ट में जो भी मैसेज आता है वह मैसेंजर के एक हिडन फोल्डर में सेव हो जाता है और इसका कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आता है जिसकी वजह से आप इसे देख नहीं सकते है । मैसेज के इस हिडन फोल्डर को खोज निकलने का बहुत आसान सा तरीका है. दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपका फोल्डर मिल जायेगा
स्टेप्स ये है :


  1. स्मार्टफोन का फेसबुक मैसेंजर (Messenger) ऐप ओपन करें। 
  2. मैसेंजर के सेटिंग में जाये  . ओपन करने के बाद राइट लास्ट में दिए गए सैटिंग आइकन पर टैप करें।
  3. Setting ओपन करते ही आपको Notification and Sounds के नीचे People दिखेगा,  उसे (People ) टैप करें।
  4. पीपल फोल्डर में  Message Request सिलेक्ट करें  यहां आपको Message दिखने लगेंगे। 
  5.  Message Request सिलेक्ट करने पर आपको Filtered Request का ऑप्शन दिखेगा। इसे (Filtered Request को ) सिलेक्ट करें।
  6. यहां से अब भेजी गई Message Request और मैसेज पढ़ सकते हैं। सालों पुराने मैसेज जो आपने अभी तक देखें भी नहीं वे आपको यहां मिलेंगे। 

Keywords : Message Request, Messenger App, Notification and Sounds, Filtered Request, Messenger , Facebook Messenger , 

Friday, 8 April 2016

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आपके पसंद का आइकॉन- Icon of your choice in your Android smartphone

हम जानते है की एंड्रॉयड स्मार्टफोन को पर्सनलाइज किया जा सकता  है.  वॉलपेपर, विजिट्स और लॉन्चर के जरिए अपने स्मार्टफोन को अपने तरीकों में बदल सकते हैं. इसे हम अपने मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. आप एंड्रॉयड के सभी आइकन्स को भी बदल सकते हैं , आप आइकन के सैकड़ों डिजाइन में से अपना मन पसंद आइकॉन चुन सकते हैं और आइकन्स को बेहतरीन बना सकते हैं.

 स्मार्टफोन में आइकन्स को भी बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एक लॉन्चर इंस्टॉल करना होगा. क्योंकि बिना लॉन्चर के आइकन पैक काम नहीं करते.

यहां कुछ ऐसे आइकन पैक बताए गए है  जिसे इस्टॉल करते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है.

Outer Space Icon Pack :यह आइकन पैक दूसरों से काफी अलग है. इसे इंस्टॉल करने पर सभी आइकन कार्टून की तरह हो जाएंगे. इसके दो मेन कैरेक्ट- रैबिट और कैट हैं. सभी आइकन एक दूसरे से अलग दिखते हैं, लेकि कई बार आप चकमा खा सकते हैं. कार्टून कैरेक्टर जिन्हें पसंद है उनके लिए यह अच्छा आइकन पैक है. इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Moonshine :यह गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले आइकन पैक्स में से एक है. इसे खास तौर पर एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के लिए बनाया गया है. इसके आइकन भी कलरफुल हैं और मैटेरियल डिजाइन वाले हैं. देखने में काफी सिंपल और कैची लगते हैं. इसे भी गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Polycon :आपके पास स्टॉक एंड्रॉयड नहीं है और आपको इसे यूज करना है तो यह आइकन पैक आपके लिए बेहतर है. इसमें दिए गए आइकन्स मैटेरियल लुक वाले हैं. इसमें आपको 500 आइकन मिलेंगे. गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Min :जैसा इसका नाम है वैसे ही इसमें दिए गए आइकन हैं. यह सभी आइकन को छोटा कर देता है और सभी के कलर को एक जैसे करता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जो बड़े आइकन और ज्यादा कलर से परेशान रहते हैं. इसे भी गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Candy Cons :इस आइकन पैक में 1,000 आइकन हैं और सभी कलरफुल हैं. हालिया अपडेट में इसे भी एंड्रॉयड के नए वर्जन तर्ज पर मैटेरियल डिजाइन का बनाया गया है. इसमें सिर्फ आइकन ही नहीं बल्कि वॉलपेपर भी हैं. इसके अलावा नए आइकन के लिए इसमें रिक्वेस्ट भी किया जा सकता है.


Keywords : Android, Icon Pack, Smartphone, Revamp, Launcher, Candy Cons, Min, Polycon, Moonshine, Outer Space Icon Pack






Thursday, 7 April 2016

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का तरीका - Step to Improve Your Typing Speed

आज की हाई टेक वर्ल्ड में लोग ज्यादा से ज्यादा समय कम्प्यूटर और लैपटॉप  पर बीतते है । यदि समय कंप्यूटर पर बीत रहा ह तो जाहिर सी बात है की टाइप भी करते होंगे ।  कुछ लोगो की टाइपिंग स्पीड फ़ास्ट तो कुछ लोगो का समान्य होता है । लेकिन कुछ लोग भुत ही स्लो टाइप करते है जिससे उनको काफी परेशानी होता है  । अब स्लो टाइप करने वालो को परेशान होने के बदले आपने स्पीड को बढ़ाना है । स्पीड बढ़ाने के लिए यहाँ कुछ वेबसाइट  दिए गए है जहां से आप अपना स्पीड बढ़ा सकते है ।

 ये है आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में मददगार वेबसाइट :

 Typingtest.com : इसे टाइपिंग सिखाने वाली बेस्ट वेबसाइट कहा जा सकता है। इस पर जाते ही सबसे पहले आपका टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है। जिसमें 1 मिनट में आप कितने शब्द टाइप करते हैं यह देखा जाता है।

उसके बाद आपकी स्पीड कैसे बढ़ानी है उस पर काम किया जाता है। इसमें आपकी Keys पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए प्रेक्टिस करवाई जाती है। इसमें गेम के जरिए भी टाइपिंग स्पीड बढ़ाई जाती है।

Fastfingrs.com  :इस वेबसाइट पर भी आप अपनी टाइपिंग स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। इसका उपयोग आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी कर सकते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इसके टाइपिंग कॉम्पटीशन में भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

Freetypinggame.net : इस वेबसाइट पर बहुत सारे गेम्स उपलब्ध हैं। जिनको खेलकर आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हो। इन गेम्स में आपको words को बहुत स्पीड से टाइप करना होता है। गेम्स खेलते हुए आप अपनी स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। इस पर काम करना इंजॉय किया जा सकता है।

 speedtypingonline.com  : इस वेबसाइट पर भी गेम्स और टाइपिंग टेस्ट उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आपको टाइपिंग लेसन भी मिलेंगे। इनकी प्रेक्टिस कर आप अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Typeracer.com  : यह वेबसाइट उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें कार रेसिंग पसंद है। इस वेबसाइट पर आपके साथ एक कार रेस करवाई जाती है। जिसमें आपकी कार के साथ अन्य कारें चलती है। आपकी कार आपकी टाइपिंग स्पीड के अनुसार चलती है। इससे आप तेजी से टाइपिंग करना सीखते हो।

Powertyping.com : यह वेबसाइट एक कम्पलीट ट्यूटर की तरह आपको सिखाएगी। इस पर कई टेस्ट, प्रेक्टिस सेट्स, टाइपिंग गेम्स उपलब्ध हैं। इनसे आप डेली बेसिस पर टाइपिंग प्रेक्टिस कर अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Keywords : Step to Improve Your Typing Speed, Typing Speed, How to increase Typing Speed, Improve Typing Speed, Computer Typing Speed, Laptop Typing Speed, Keyboard, Computer, Laptop

Tuesday, 5 April 2016

ऐसे करें फेसबुक के वीडियो डाउनलोड - Steps to download video from Facebook

आज कल लोगो का ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर ब्यतित हो रहा है , इंटरनेट पर भी सबसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट समय बीतते है , औरआपको बता दे  दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्किंग साइट फेसबुक है. फेसबुक पर हमें कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें से कई हमें बेहद पसंद भी आते हैं, लेकिन क्या आप इन्हें डाउनलोड कर पाते हैं! यदि नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप फेसबुक के मजेदार वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. वीडियो को ढूंढ़े: फेसबुक पर किसी दोस्त के द्वारा उपलोड किया गया या शेयर किया गया वीडियो डाउनलोड करना काफी आसान है. सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और उस वीडियो को ढूंढ़ें.

प्ले करें : जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे प्ले करें.

लिंक सेलेक्ट कर लें : वीडियो का लिंक एड्रेस बार से सेलेक्ट कर लें.

यूआरएल को बदल दें : अब वीडियो के यूआरएल को बदल दें. इसके लिए जहां पर www लिखा है उसकी जगह m लिख दें, जिसके बाद लिंक का शुरुआती भाग कुछ इस तरह दिखेगा https://m.facebook.com/...

मोबाइल वर्जन : जब यूआरएल बदल जाये, तो एंटर प्रेस कर विडियो का मोबाइल वर्जन ओपन करें. save video as : अब वीडियो को प्ले करें और उस पर राइट क्लिक कर दिए गये विकल्पों में से save video as पर क्लिक करें.

Keywords : Facebook , Video, social, Networking Site, Socile media,


Sunday, 3 April 2016

ये काम की 'चीजें' सेव न करें मोबाइल में

आज के इस हाई टेक युग में इलेक्ट्रॉनिक्स गॅजेट्स के साथ लोग पूरा दिन रत बिता देते है पता ही नहीं चलता है । आज हे जनरेशन की जरूरत हो गई है स्मार्टफोन , लेकिन देखा जाए तो  इसकी जरूरत बढ़ने के साथ साथ परेशानियां भी बढ़ गई है  आये दिन टेक्नोलॉजी के साथ साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है ।  साइबर अपराधियों के मंसूबे भी बढ़ रहे हैं। इन अपराधियों का शिकार होने से बचने के लिए जरूरी है कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतें। आज बहुत से ऐसे ऐप आ गए हैं जो कि आपके मोबाइल का पूरा डेटा कॉपी कर लेते हैं और फिर उस डेटा का दुरुपयोग किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनको अपने मोबाइल में सेव करने से बचना चाहिए।

पर्सनल नंबर  : कई बार लोग अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर आदि को अपने मोबाइल में सेव करके रखते हैं, यह सोचकर कि अचानक जरूरत पड़ने पर आसानी होगी। लेकिन इन नंबर्स को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में सेव करने की गलती न करें। अगर याद रखने की समस्या है तो किसी डायरी आदि में सभी नंबर लिखकर रखें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग कर सकें।

पासवर्ड  : आजकल हर किसी के पास बहुत से पासवर्ड होते हैं, जिन्हें याद रख पाना मुश्किल काम है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने का तरीका यह नहीं है कि आप पासवर्ड को अपने मोबाइल में सेव करके रखें। मोबाइल चोरी होने की स्थिति में टेक्नॉलजी की सामान्य सी जानकारी रखने वाला कोई शख्स भी इनका मिसयूज कर सकता है।

पर्सनल फोटो : किसी भी तरह के फोटो क्लिक करने के लिए आप अपनी निजी जिंदगी में आजाद हैं लेकिन इन फोटो को भूलकर भी अपने स्मार्टफोन में सेव करके न रखें।

क्रेडिट कार्ड का फोटो : कई बार लोग अपने जरूरी दस्तावेजों मसलन क्रेडिट कार्ड का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं। दोनों साइड की फोटो होने के कारण कार्ड से एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी जो उसका मिसयूज करने के लिए चाहिए, बड़ी आसानी से मिल जाती है। गलत हाथों में स्मार्टफोन या उसके डेटा के पड़ने का मतलब है, आपके क्रेडिट कार्ड का मिसयूज।

K