Sunday, 3 April 2016

ये काम की 'चीजें' सेव न करें मोबाइल में

आज के इस हाई टेक युग में इलेक्ट्रॉनिक्स गॅजेट्स के साथ लोग पूरा दिन रत बिता देते है पता ही नहीं चलता है । आज हे जनरेशन की जरूरत हो गई है स्मार्टफोन , लेकिन देखा जाए तो  इसकी जरूरत बढ़ने के साथ साथ परेशानियां भी बढ़ गई है  आये दिन टेक्नोलॉजी के साथ साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है ।  साइबर अपराधियों के मंसूबे भी बढ़ रहे हैं। इन अपराधियों का शिकार होने से बचने के लिए जरूरी है कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतें। आज बहुत से ऐसे ऐप आ गए हैं जो कि आपके मोबाइल का पूरा डेटा कॉपी कर लेते हैं और फिर उस डेटा का दुरुपयोग किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनको अपने मोबाइल में सेव करने से बचना चाहिए।

पर्सनल नंबर  : कई बार लोग अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर आदि को अपने मोबाइल में सेव करके रखते हैं, यह सोचकर कि अचानक जरूरत पड़ने पर आसानी होगी। लेकिन इन नंबर्स को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में सेव करने की गलती न करें। अगर याद रखने की समस्या है तो किसी डायरी आदि में सभी नंबर लिखकर रखें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग कर सकें।

पासवर्ड  : आजकल हर किसी के पास बहुत से पासवर्ड होते हैं, जिन्हें याद रख पाना मुश्किल काम है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने का तरीका यह नहीं है कि आप पासवर्ड को अपने मोबाइल में सेव करके रखें। मोबाइल चोरी होने की स्थिति में टेक्नॉलजी की सामान्य सी जानकारी रखने वाला कोई शख्स भी इनका मिसयूज कर सकता है।

पर्सनल फोटो : किसी भी तरह के फोटो क्लिक करने के लिए आप अपनी निजी जिंदगी में आजाद हैं लेकिन इन फोटो को भूलकर भी अपने स्मार्टफोन में सेव करके न रखें।

क्रेडिट कार्ड का फोटो : कई बार लोग अपने जरूरी दस्तावेजों मसलन क्रेडिट कार्ड का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं। दोनों साइड की फोटो होने के कारण कार्ड से एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी जो उसका मिसयूज करने के लिए चाहिए, बड़ी आसानी से मिल जाती है। गलत हाथों में स्मार्टफोन या उसके डेटा के पड़ने का मतलब है, आपके क्रेडिट कार्ड का मिसयूज।

K

No comments:

Post a Comment