Thursday, 14 April 2016

पढ़े फेसबुक मैसेंजर का सीक्रेट मैसेज - Read the secret message of Facebook Messenger

फेसबुक  ने एक नया फीचर ऐड किया है  मैसेज रिक्वेस्ट . मैसेज रिक्वेस्ट  उन लोगो के लिए है जिसे आप बिना फ्रेंड बनता बात कर सकते है । यदि कोई आपको मैसेज करता है तो आप उसका रिक्वेस्ट बिना एक्सेप्ट किये नहीं बात कंटिन्यू नहीं कर सकते है . मैसेज रिक्वेस्ट में जो भी मैसेज आता है वह मैसेंजर के एक हिडन फोल्डर में सेव हो जाता है और इसका कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आता है जिसकी वजह से आप इसे देख नहीं सकते है । मैसेज के इस हिडन फोल्डर को खोज निकलने का बहुत आसान सा तरीका है. दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपका फोल्डर मिल जायेगा
स्टेप्स ये है :


  1. स्मार्टफोन का फेसबुक मैसेंजर (Messenger) ऐप ओपन करें। 
  2. मैसेंजर के सेटिंग में जाये  . ओपन करने के बाद राइट लास्ट में दिए गए सैटिंग आइकन पर टैप करें।
  3. Setting ओपन करते ही आपको Notification and Sounds के नीचे People दिखेगा,  उसे (People ) टैप करें।
  4. पीपल फोल्डर में  Message Request सिलेक्ट करें  यहां आपको Message दिखने लगेंगे। 
  5.  Message Request सिलेक्ट करने पर आपको Filtered Request का ऑप्शन दिखेगा। इसे (Filtered Request को ) सिलेक्ट करें।
  6. यहां से अब भेजी गई Message Request और मैसेज पढ़ सकते हैं। सालों पुराने मैसेज जो आपने अभी तक देखें भी नहीं वे आपको यहां मिलेंगे। 

Keywords : Message Request, Messenger App, Notification and Sounds, Filtered Request, Messenger , Facebook Messenger , 

No comments:

Post a Comment