आज कल ड्यूल सिम स्मार्टफोन का ट्रेंड हैं. ऐसे में यदि आपनके दोनों नंबर पर व्हाट्सअप चलने लगे तो सोने पर सुहाग हो जायेगा. जी हाँ. किसी भी स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सअप अकाउंट चलाने के लिए बस कुछ स्टेप फॉलो करने हैं उसके बाद आपन एक ही फ़ोन 2 व्हाट्सअप अकाउंट चला सकते हैं.
- गूगल प्ले स्टोर से Parallel space- Multi accounts डाउनलोड कर फ़ोन में इनस्टॉल कर ले. जो आपको दो अकाउंट इतेमाल करने में मदद करेगा.
- डाउनलोड होने के बाद होम स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेगा. जिसमे पहला कंट्रोल सेंटर (Control center) और दूसरा Incognito installation होगा. इसके साथ ही स्क्रीन पर प्लस साइन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं. इसको क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको व्हाट्सअप सेलेक्ट करने हैं
- उसके बाद आप दूसरे व्हाट्सउप अकाउंट को पहले अकाउंट की तरह ही इनस्टॉल करे. इसको वेरीफाई करने के बाद आप दोनों व्हाट्सअप अकाउंट यूज कर सकते हैं
Keywords : whatsup, information about Whatsup, Smartphone,
No comments:
Post a Comment