Sunday, 3 July 2016

जाने क्या होता हैं सिम कार्ड क्लोनिंग , Know about Sim card cloning




कई बार ऐसे समाचार में पढ़ने को मिला होगा कि किसी के क्रेडिट कार्ड से किसी दूसरे ने शॉपिंग कर लिया वह भी बिना किसी जानकारी के. या फिर किसी ने किसी के अकाउंट से पैसे निकल लिए. जैसे कि एक 72 साल की महिला के साथ हुआ . इस  अचानक से महिला के फोन पर एक मैसेज आया. जिसमे उसके बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपए विड्रॉ हुआ था . खोज बिन करने उपरांत जो पता चला वो बिलकुल चौंकाने वाला बात था. उस महिला के सिम कार्ड की क्लोनिंग करके बैंक को कॉल करके बैंकिंग डिटेल्स निकल कर उसके पैसे निकले गए थे.

अब आप जानना चाहेंगे की सिम कार्ड क्लोनिंग क्या होता हैं ?, सिम कार्ड क्लोनिंग कोई प्रोफेशनल हैकर ही कर सकता हैं.  एक सॉफ्टवेयर की मदद से एक सिम कार्ड का पूरा डाटा दूसरे सिम कार्ड में ट्रांसफर करना ही सिम कार्ड क्लोनिंग हैं. जो साइबर क्राइम की तरह हैं. प्रोफेशनल हैकर्स एक सिम कार्ड रीडर और क्लोनिंग सॉफ्टवेयर की मदद से सिम कार्ड क्लोनिंग करते हैं. और ओवर-द-एयर (OTA) कमांड भेज कर भी सिम क्लोनिंग की जाती हैं.

लेकिन आप कुछ बातों का ख्याल रखकर आप  सिम क्लोनिंग से बच सकते हैं. जैसे कि अपना फोन गलती से भी किसी अननोन व्यक्ति के हाथ में न दे. फोन सर्विसिंग ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही कराये, ध्यान रहे कि  फोन देने से पहले अपना सिम कार्ड अपने पास रख लें. जिसने हो सके अननोन नंबर से आ रहे कॉल्स से बचें. और +92, +90, +09 या +96 वाले कोड से आने वाले फोन को कतई उत्तर ना करें. और यदि आपने गलती से ऐसा कोई कॉल रिसीव भी कर लिया और कॉल करने वाला व्यक्ति आपसे कोई नंबर डायल करने के लिए कहे तो ऐसे में फ़ोन को तुरंत काट दें. क्योंकि कई बार ऐसा होता हैं कि  हैकर आपको उलझा कर आपका कॉन्टैक डिटेल कॉपी करने की कोशिश कर रहा हो.


आपके सिम कार्ड का क्लोन बनाया गया है या नहीं इसके लिए अपना फोन स्विच ऑफ कर दें इसके बाद अपने ही नंबर पर फोन करें अगर अभी भी घंटी बज रही है इसका मतलब है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया है. अगर कोई आप से लगातार आपके नंबर पर बिजी टोन आने की शिकायत करता है, जबकि उस समय आप अपने फोन से कॉल नहीं कर रहे थे. ऐसे में हो सकता है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया हो. अगर अचानक ही आपका फोन बिल काफी ज्यादा आने लगा है तो बिल को ध्यान से चेक करें। कहीं आपके नंबर से कोई इंटरनेशनल कॉल्स तो नहीं कर रहा।

Keywords :  sim card cloning, cloning, protect Sim card, Smartphone, Security, Sim Security, Cyber crime

No comments:

Post a Comment