Sunday, 11 December 2016

बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के Paytm से करे पेमेंट्स - Payment with paytm even without internet and smartphone

नोटबंदी के बाद कैशलेस या डिजिटल पेमेंट्स ही विकल्प हैं. कैशलेस या डिजिटल पेमेंट्स के लिए Paytm एक ऐसा प्ल्टेफार्म  है , जो दूसरे प्ल्टेफार्म  की अपेक्षा ज्यादा यूज होता हैं. ऐसे में Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है. जो बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन कर सकता हैं.  इसको यूज करने की प्रॉसेस भी बहुत ही आसान हैं.

बिना इंटरनेट Paytm यूज करने का प्रॉसेस :

  1. Paytm में रजिस्टर कराये  (यूजर्स अपना मोबाइल नंबर को Paytm में रजिस्टर कराये. Paytm के 4 अंकों का Paytm पिन बनाये.)
  2. रुपए ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स recipient का मोबाइल नंबर, अमाउंट और अपना Paytm पिन डाले. 


उसके बाद आपके वॉलेट से पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे.  Paytm से रुपए ट्रांसफर ही नही फोन को रिचार्ज करने के साथ और दूसरे बिल भी भर सकता हैं . इसके लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी.

वर्तमान में टेक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रोसरी शॉप्स, रेस्टोरेंट्स, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, हॉस्पिटल, किराना शॉप सभी जगह डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म Paytm से पेमेंट आसानी से हो रहा हैं. आपको बता दे कि 850,000 से भी अधिक व्यापारी Paytm पेमेंट मोड को एक्सेप्ट कर रहे हैं.

Keywords : Digital Payment , paytm ,  internet , smartphone

No comments:

Post a Comment