Tuesday, 13 September 2016

जाने यूट्यूब के मैजिक सीक्रिट - Hidden YouTube Secrets



आइये जाने  यूट्यूब की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जो आपको विडियो देखने का मजेदार अनुभव देगा.

  • टाइप कीजिए, Doge meme और enter कीजिए। देखिए क्या होता है? आपके सामने कुछ इस तस्वीर की तरह एक रंगीन पेज खुलेगा। देखिए तो जरा कितना कलर्ड पेज है यह।
  • अपने वेब ब्राउजर पर यूट्यूब खोलिए, अब टाइप कीजिए Use the force luke और Enter कीजिए। क्या हुआ ये स्क्रीन क्यों घूमने लगी? आपको एक घूमती हुई स्क्रीन दिखेगी। देखा यूट्यूब का जादू...
  • अपने ब्राउडर पर यूट्यूब खोलिए और टाइप कीजिए do the harlem shake और ENTER कीजिए। एक और जादू! कैसे ये यूट्यूब का बटन आपके सामने नाचने लगेगा।
कुछ और भी वर्ड्स हैं जिसे आप सर्च कर के देख सकते हैं, 
  • //Geek week
  • beam me up Scorty
  • Get missle commandge


इतना ही नहीं यूट्यूब पर कोई विडियो चल रहा है और अगर आप K दबा दें, तो विडियो रुक जाएगा। J दबाने से आपका विडियो लगभग 10 सेकंड पीछे चला जाएगा। M दबाते ही विडियो म्यूट हो जाएगा। Shift+N दबाने से विडियो स्किप हो जाएगा। है न कमाल की जानकारी!

देखें यूट्यूब के मैजिक सीक्रिट

keywords :  Hidden YouTube Secrets,  Hidden  Secrets, YouTube, 

अब एक स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सअप अकाउंट ऐसे चलाये - You can use 2 whatsup account in single smartphone

आज कल ड्यूल सिम स्मार्टफोन का ट्रेंड हैं. ऐसे में यदि आपनके दोनों नंबर पर व्हाट्सअप चलने लगे तो सोने पर सुहाग हो जायेगा. जी हाँ. किसी भी स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सअप अकाउंट चलाने के लिए बस कुछ स्टेप फॉलो करने हैं उसके बाद आपन एक ही फ़ोन 2 व्हाट्सअप अकाउंट चला सकते हैं.


  • गूगल प्ले स्टोर से Parallel space- Multi accounts डाउनलोड कर फ़ोन में इनस्टॉल कर ले. जो आपको दो अकाउंट इतेमाल करने में मदद करेगा. 
  • डाउनलोड होने के बाद होम स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेगा. जिसमे पहला कंट्रोल सेंटर (Control center) और दूसरा Incognito installation होगा. इसके साथ ही स्क्रीन पर प्लस साइन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं. इसको क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको व्हाट्सअप सेलेक्ट करने हैं 
  • उसके बाद आप दूसरे व्हाट्सउप अकाउंट को पहले अकाउंट की तरह ही इनस्टॉल करे. इसको वेरीफाई करने के बाद आप दोनों व्हाट्सअप अकाउंट यूज कर सकते हैं 

Keywords : whatsup, information about Whatsup, Smartphone,