इंटरनेट से ली गई इमेज को किसी साइट (जैसे फेसबुक) पर अपलोड करने के लिए पहले उसे अपने सिस्टम पर डाउनलोड करना पड़ता है। इसके बाद ही उसे मनचाही साइट पर अपलोड कर सकते हैं। लेकिन गूगल क्रोम के जरिए यह काम आसानी से हो सकता है।
डायरेक्ट अपलोड के 5 स्टेप्स ...
स्टेप 1 . सबसे पहले आपको इंटरनेट पर वो इमेज पसंद करनी होगी जो आप किसी वेबसाइट (Facebook) पर अपलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 2. इमेज को पसंद करने के बाद आप उस इमेज के URL या image address को कॉपी कर लें।
स्टेप 3. अब आप उस वेबसाइट पर जाएंगे, जहां उस पिक को अपलोड करना है। ये साइट कोई भी हो सकती है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर ई-मेल अटैचमेंट।
स्टेप 4. मनचाही साइट जैसे फेसबुक पर अपलोड फोटो ऑप्शन क्लिक करते ही आपके सामने विंडोज एक्सप्लोरर का पॉपअप ओपन हो जाएगा, जिसमें आपसे अपलोड करने के लिए इमेज चुनने को कहा जाएगा।
स्टेप 5. इसके बाद आप फाइल नेम सेक्शन में उसी URL एड्रेस को पेस्ट कर देंगे और ओपन पर क्लिक करेंगे। इतना करते ही कुछ ही सेकंड्स में ब्राउजर से ली गई आपकी वो इमेज मनचाही वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी।
डायरेक्ट अपलोड के 5 स्टेप्स ...
स्टेप 1 . सबसे पहले आपको इंटरनेट पर वो इमेज पसंद करनी होगी जो आप किसी वेबसाइट (Facebook) पर अपलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 2. इमेज को पसंद करने के बाद आप उस इमेज के URL या image address को कॉपी कर लें।
स्टेप 3. अब आप उस वेबसाइट पर जाएंगे, जहां उस पिक को अपलोड करना है। ये साइट कोई भी हो सकती है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर ई-मेल अटैचमेंट।
स्टेप 4. मनचाही साइट जैसे फेसबुक पर अपलोड फोटो ऑप्शन क्लिक करते ही आपके सामने विंडोज एक्सप्लोरर का पॉपअप ओपन हो जाएगा, जिसमें आपसे अपलोड करने के लिए इमेज चुनने को कहा जाएगा।
स्टेप 5. इसके बाद आप फाइल नेम सेक्शन में उसी URL एड्रेस को पेस्ट कर देंगे और ओपन पर क्लिक करेंगे। इतना करते ही कुछ ही सेकंड्स में ब्राउजर से ली गई आपकी वो इमेज मनचाही वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment