Thursday, 23 June 2016

बारिश में ऐसे बचाएं अपना 'स्मार्टफोन' - Protect your Smartphone from rain

मॉनसून का आगमन हो रहा है। लेकिन ऐसा तो है नहीं कि बारिश हो और आप अपने स्मार्टफोन को घर पर ही छोड़कर चले जाए। बारिश होने पर हर किसी को सबसे पहली चिंता अपने स्मार्टफोन को भिंगने से बचाने की होती है। यदि आप इन बातो का ख्याल रखे तो मॉनसून सीजन में भी आपको स्मार्टफोन के भीगने का डर नहीं रहेगा.

स्मार्टफोन प्रोटेक्ट करने के टिप्स हैं : 


  • हमेशा अपने साथ एक जिपलॉक बटुआ रखें। 
  • बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को हाथ में थामनकर ना चलें।
  • अपने स्मार्टफोन के लिए वाटरप्रूफ कवर खरीदें।
  • आप ब्लूटूथ हैंडसेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो वार्टरप्रूफ स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं।

Keywords : Rain, Smartphone, protection of Smartphone, Zip lock, Waterproof Cover, Bluetooth handset, Waterproof  Smartphone

Sunday, 5 June 2016

अपने आवाज से लॉक करें स्मार्टफोन - Easy to set self voice lock in smartphone


यदि आपका फ़ोन आपकी आवाज सुनकर ही अनलॉक हो तो आपको कैसा लगेगा. जी हाँ , अब आप स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए मैचिंग पैटर्न की जगह अपने आवाज को सेट कर सकते है. यह बहुत ही आसान है . इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलोे करने है . इसको वॉयस लॉक भी कह सकते है .

वॉयस लॉक सेट करने का प्रोसेस है :

  1. Voice Lock Screen एप्प गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड करें . 
  2. Voice Lock Screen एप्प को इनस्टॉल करके ओपन करें . 
  3. ओपन करने के बाद माइक आइकॉन को टैप करके वॉयस रिकॉर्ड करें (सेट करें). उसको सेव करें . 
  4. सेव करने के बाद बैकअप पासवर्ड फीड करने के लिए आएगा , बैकअप पासवर्ड को फीड करें .  आपको पासवर्ड बदलने के समय इसकी जरूरत होगी , इसलिए यह जरुरी है . 
  5.  बैकअप पासवर्ड फीड होने के बाद फ़ोन में वॉयस लॉक सेट हो जायेगा . 


अब आप अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए रिकॉर्ड किया गया वॉयस को दुहराए , आपका फ़ोन अनलॉक हो जायेगा . इसमें आपको धुयाँ रखना है कि , वॉयस गलत नहीं हो . क्योकि आपके सही वॉइस रिकॉर्ड के बिना आपका फोन अनलॉक नहीं होगा.
 यदि आप चाहते है कि पासवर्ड बदलना है तो , एप्लीकेशन में जाकर Change password ऑप्शन को क्लिक (टैप)करें . इसके बाद एप्प Old password पूछेगा , यहाँ आप बैकअप पासवर्ड फीड करेंगे जो अपने इंस्टालेशन के समय फीड किया था . अब यहाँ दूसरा पासवर्ड फीड करके इसे सेट कर सकते है.

यदि आप पासवर्ड भूल भी जाते है तो एप्प ओपन करने के बाद उसमे उप्पेर दाहिने साइड में बने लॉक के आइकॉन को क्लिक करना है. क्लिक करते ही बैकअप पासवर्ड फीड का ऑप्शन आता है. यहाँ बैकअप पासवर्ड डालने से फ़ोन अनलॉक हो जायेगा.


Keywords : Voice Lock Screen , App, Mobile app, Smartphone, Lock , Mobile Lock, Lock Andriod Smartphone, Screen Lock, Screen, Change password,