मॉनसून का आगमन हो रहा है। लेकिन ऐसा तो है नहीं कि बारिश हो और आप अपने स्मार्टफोन को घर पर ही छोड़कर चले जाए। बारिश होने पर हर किसी को सबसे पहली चिंता अपने स्मार्टफोन को भिंगने से बचाने की होती है। यदि आप इन बातो का ख्याल रखे तो मॉनसून सीजन में भी आपको स्मार्टफोन के भीगने का डर नहीं रहेगा.
स्मार्टफोन प्रोटेक्ट करने के टिप्स हैं :
स्मार्टफोन प्रोटेक्ट करने के टिप्स हैं :
- हमेशा अपने साथ एक जिपलॉक बटुआ रखें।
- बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को हाथ में थामनकर ना चलें।
- अपने स्मार्टफोन के लिए वाटरप्रूफ कवर खरीदें।
- आप ब्लूटूथ हैंडसेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप चाहे तो वार्टरप्रूफ स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं।
Keywords : Rain, Smartphone, protection of Smartphone, Zip lock, Waterproof Cover, Bluetooth handset, Waterproof Smartphone